राकेश चंदेल/बिलासपुर। जिला बिलासपुर के थाना कोट कहलूर की पुलिस ने गश्त के दौरान मजारी पुल के पास एक व्यक्ति को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया है।
आरोपी की पहचान कुलवीर सिंह (45) पुत्र ध्यान सिंह, निवासी गांव एवं डाकघर मजारी, तहसील श्री नैना देवी के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 10 लीटर अवैध शराब बरामद की।
मामले को लेकर थाना कोट में एचपी एक्साइज एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस आगामी कार्रवाई में जुटी हुई है।