हिमाचल: जुकाम, बुखार और गले में हो खराश तो जाएं अस्पताल-करवाएं कोरोना टेस्ट
ewn24news choice of himachal 22 Dec,2022 10:12 pm
अपने आप को कर लें आइसोलेट
शिमला। बाहरी कई देशों में बढ़ते कोरोना के प्रकोप को देखते हुए भारत सरकार अलर्ट हो गई है। भारत सरकार ने सभी राज्यों को जरूरी दिशा निर्देश जारी किए हैं। इसके बाद हिमाचल स्वास्थ्य विभाग भी सतर्क हो गया है। कोरोना से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने कमर कस ली है। अस्पतालों में दवाइयों का स्टॉक मुहैया करवा दिया है। लोगो से भी कोविड नियमों का पालन करने की अपील कर रहा है।
स्वास्थ्य विभाग के उप-निदेशक रमेश चंद ने कहा कि विभाग कोरोना से निपटने के लिए तैयार है और बीते दो साल भी स्वास्थ्य विभाग ने अच्छा काम किया है और अब कोरोना का नया वेरिएंट दस्तक दे रहा है, जिससे निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से तैयार है। मेडिकल कॉलेज के साथ-साथ जिला के अस्पतालों में दवाइयों का पूरा स्टॉक है और कोविड सेंटर भी पहले से ही बने हुए हैं।
उन्होंने कहा कि नए कोरोना वेरिएंट के लक्षण भी पहले जैसे हैं और जुकाम, बुखार और गले में खराश जैसे लक्षण आएं तो तुरंत अस्पताल जाकर टेस्ट करवाएं ओर अपने आप को आइसोलेट कर लें। उन्होंने कहा कि कोरोना से बचने के लिए कोविड नियमों का पालन करना जरूरी है।
बता दें कि कोरोना को लेकर सचिव स्वास्थ्य ने भी प्रदेश के सभी सीएमओ, एमएस और मेडिकल कॉलेज के प्रमुखों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की है। बैठक में कोरोना टेस्ट बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। RAT की जगह RTPCR टेस्ट करने का निर्णय भी लिया गया है। लोगों से कोरोना वैक्सीन की तीसरी डोज लेने का भी आह्वान किया है।