हरिपुर। हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत परिषद लिमिटेड उपमंडल हरिपुर के अंतर्गत जिन उपभोक्ताओं ने विद्युत मीटर की ई-केवाईसी नहीं करवाई है, वे 15 फरवरी, 2025 तके करवा लें।
ई-केवाईसी किसी भी कार्य दिवस में आकर विद्युत उपमंडल हरिपुर में करवा सकते हैं। इसके लिए उपभोक्ताओं को अपने साथ बिजली का बिल, आधार कार्ड या फिर राशन कार्ड लेकर आना है।
सहायक अभियंता विद्युत उप मंडल हरिपुर इंजीनियर अरविंद कुमार ने बताया कि अगर कोई विद्युत उपभोक्ता ई-केवाईसी करवाने के लिए कार्यालय में आने के लिए असमर्थ हैं, तो वह अपने मोबाइल फोन के माध्यम से अपना बिजली का बिल, आधार कार्ड या राशन कार्ड नीचे दिए गए फोन नंबरों पर व्हाट्सएप करके ई केवाईसी करवा सकते हैं।
88941-19370, 98058-71452, 98050-26952, 94597-15813, 86278-07728 पर व्हाट्सएप किया जा सकता है, ताकि कोई भी विद्युत मीटर उपभोक्ता ई-केवाईसी करवा कर मिलने वाले लाभ से वंचित न रह जाए।