Breaking News

  • युवा स्वामी विवेकानंद जी के विचारों और नीतियों को अपनाएं : रमेश बरार
  • हिमाचल : नारकंडा, कुफरी समेत ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी, कई सड़कें बंद
  • मंडी में 15 से 17 जनवरी तक होगा नगर खेल कुंभ, 700 रुपए एंट्री फीस
  • शिमला : कमरे में मिली होमगार्ड जवान की देह, मचा हड़कंप
  • हिमाचल मौसम अपडेट : चोटियों पर बर्फबारी, मैदानों में कोहरा-बढ़ी ठंड
  • गेम्स खेलकर लौटी छात्रा, HRTC बस से गायब हुआ बैग-परिजनों में रोष
  • पहली बार हवाई यात्रा कर गोवा पहुंचे "चिल्ड्रन ऑफ द स्टेट"
  • पिंजौर, चंडीगढ़, दिल्ली, आगरा में ऐतिहासिक स्थल देख चहके "चिल्ड्रन ऑफ द स्टेट"
  • सलापड़-तत्तापानी-सुन्नी-लुहरी संपर्क सड़क 70 करोड़ रुपए से होगी अपग्रेड
  • हमीरपुर : हड़ेटा में चार करोड़ से बनेगा नवजीवन पार्क, सीएम सुक्खू ने किया शिलान्यास

शिमला में फूट-फूट कर रोई पूर्व मेयर, कांग्रेस नेता बोले-बहन हमने क्या किया

ewn24news choice of himachal 01 May,2023 5:04 pm

    सत्या कौंडल के आरोपों पर कमल धोलटा का पलटवार

     

    शिमला। नगर निगम शिमला चुनाव के बीच भाजपा समर्थित पूर्व मेयर सत्या कौंडल के बेटे की गाड़ी से चार बोतल शराब बरामदगी मामले में कांग्रेस नेता कमल धोलटा ने कहा कि उनको तो शराब मामले की जानकारी ही नहीं है। मेरा इस मामले में किसी प्रकार का कोई लेना देना नहीं है। कल रात क्या हुआ मुझे इसकी भी जानकारी नहीं थी। सत्या कौंडल मेरे लिए बड़ी बहन की तरह हैं। सुबह सोशल मीडिया पर ही सत्या कौंडल का बयान सुना।
    चिंता बना मौसम, शिमला में टूटा रिकॉर्ड- इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

    वीडियो में रो रहीं हैं, अरे बहन हमने किया क्या। केवल हम अपनी पार्टी का प्रचार कर रके हैं। हम तो कांग्रेस पार्टी से जुड़े हैं और प्रचार भी करेंगे। सबने प्रचार करना है, इसमें कैसा लड़ाई झगड़ा।  ऐसे में सत्या कौंडल को यदि हार का डर सता रहा है तो वह इस तरह के आरोप न लगाएं। मेरा कोई फोन पुलिस स्टेशन में नहीं गया। न ही मेरे पास पुलिस स्टेशन का फोन नंबर है। सत्या कौंडल मेरी बहन की तरह हैं और इस तरह के बयान से वह शॉकिंग हैं। मैंने सत्या कौंडल को फोन भी किया, पर उन्होंने उठाया नहीं।

    बता दें कि पूर्व मेयर सत्या कौंडल ने मामले में कांग्रेस के नेता कमल धोलटा का नाम उछाला है और उन पर पुलिस पर दबाव बनाने का आरोप लगाया है।
    शिमला: बेटे की गाड़ी से शराब बरामद, फूट-फूट कर रोई नगर निगम की पूर्व मेयर

    गौरतलब है कि नगर निगम शिमला MC Shimla चुनाव के बीच संजौली के चलौंठी में देर रात भाजपा समर्थित पूर्व मेयर के बेटे की गाड़ी से चार बोतल शराब बरामद की है।  पुलिस ने आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज किया है। दूसरी तरफ भाजपा समर्थित पूर्व मेयर के बेटे ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर मारपीट करने और शराब की बोतल से भरा बैग गाड़ी में रखने के आरोप लगाए हैं। पूर्व मेयर सत्या कौंडल भी बेटे के बचाव में सामने आई हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से न्याय की गुहार लगाई है।

    नगर निगम शिमला चुनाव के लिए कल यानी दो मई को मतदान होना है। भाजपा, कांग्रेस सहित अन्य पार्टियों ने नगर निगम पर कब्जे को लेकर पूरा जोर लगा दिया है। नगर निगम चुनाव के लिए 30 अप्रैल शाम चार बजे से प्रचार थम गया है। 2 मई तक शराब के वितरण आदि पर पूरी तरह से रोक है। इसी बीच चलौंठी में पुलिस ने पूर्व मेयर के बेटे की गाड़ी से चार बोतल शराब की बरामद की है। मामले में राजनीति भी सुर्ख हो गई है।

    पूर्व मेयर के बेटे ने आरोप लगाया है कि चुनाव के लिए उनके घर रिश्तेदारों का आना-जाना जारी है। वह चचेरी बहन को छोड़ने लंबी धार जा रहा था। छोड़कर वापस आ रहा था। चलौंठी में अचानक कुछ लड़के गाड़ी के सामने आ गए और गाड़ी रुकवाई। कुछ लड़के चिल्ला रहे थे कि पूर्व मेयर की गाड़ी है। मैं घबरा गया। मैंने निकलने की कोशिश की। पर उन्होंने गाड़ी की चाबी छीनकर गाड़ी बंद कर दी और गाड़ी से बाहर निकाला। चार पांच लड़के उनसे मारपीट करने लगे। इसी बीच उन्होंने मेरी गाड़ी में बैग रख दिया। उस वक्त दो पुलिस गश्त पर आ रहे थे और उन्होंने बचाव किया। पुलिसवालों ने बचाया। ये कांग्रेस के कार्यकर्ता थे।पुलिस की मौजदूगी में भी मारपीट की। पुलिस स्टेशन ले गए। रात दो बजे तक पुलिस थाने के बाहर नारेबाजी करते रहे। उन्होंने भी शिकायत की पर उनकी शिकायत दर्ज नहीं की गई।
    हिमाचल में तबादलों पर पूरी तरह बैन, इन परिस्थितियों में ही हो सकेंगे 

    पूर्व मेयर और संजौली से प्रत्याशी सत्या कौंडल ने कहा कि बेटे को जान से मारने का प्रयास किया है। उनका बेटा भतीजी को घर छोड़ने लंबी धार गया था।  जब वापस आ रहा था तो बेटे पर हमला किया। उन्होंने कहा कि गश्त पर निकले संजौली पुलिस के दो पुलिसकर्मियों का धन्यवाद करती हूं, जिन्होंने मेरे बेटे की जान बचाई। उन्होंने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से  न्याय की गुहार लगाई है।




    आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें 

Himachal Latest

Live video

Jobs/Career

Trending News

  • Crime

  • Accident

  • Politics

  • Education

  • Exam

  • Weather