शिमला। एचपीपीसीएल (HPPCL) के जीएम विमल नेगी की मौत के मामले में सुक्खू सरकार ने एक और बड़ा एक्शन लिया है। एचपीपीसीएल के डायरेक्टर इलेक्ट्रिकल देश राज को सस्पेंड कर दिया गया है। उनका हेडक्वार्टर सचिव (पावर) ऑफिस में फिक्स किया है।
प्रताड़ना संबंधी परिजनों के आरोप और प्रारंभिक जांच के बाद निदेशक हिमाचल प्रदेश पावर कॉरपोरेशन देशराज को सस्पेंड किया गया है। इससे पहले एचपीपीसीएल के एमडी हरिकेश मीणा और डायरेक्टर इलेक्ट्रिकल देश राज को पद से हटाया गया था।
इस पूरे मामले की जांच एसीएस होम ओंकार चंद शर्मा को सौंपी गई है। शर्मा को 15 दिन में यह जांच पूरी करनी होगी। वहीं, आईएएस राकेश प्रजापति व सुरेंद्र कुमार को विभाग का अतिरिक्त जिम्मा सौंपा गया है।
एचपीपीसीएल के जीएम विमल नेगी के परिजन शव के साथ एचपीसीएल के ऑफिस के बाहर प्रदर्शन कर रहे थे। हालांकि, सरकार ने एमडी हरिकेश मीणा और डायरेक्टर इलेक्ट्रिकल देश राज को पद से पहले ही हटा दिया था, लेकिन परिजन सस्पेंड करने की मांग पर अड़े थे।
देश राज को सस्पेंड करने के आदेश जारी होने के बाद सरकार के चार मंत्री राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी, तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी, पीडब्ल्यूडी मंत्री विक्रमादित्य सिंह और पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह दिवंगत जीएम विमल नेगी के परिजनों को समझाने मौके पर पहुंचे। इसके बाद परिजनों ने अपना प्रदर्शन खत्म किया। वहीं, मामले में पुलिस ने एफआईआर भी दर्ज कर ली है।