Breaking News

  • अरनी यूनिवर्सिटी में नेशनल रैंकिंग आर्चरी प्रतियोगिता, खेल मंत्री ने किया शुभारंभ
  • कोटधार नलवाड़ मेला : सांस्कृतिक कार्यक्रम कमेटी को 23 मार्च तक आवेदन दें कलाकार
  • सोलन : सेंट ल्यूक्स स्कूल में पेड़ पर गिरी आसमानी बिजली, धमाके से टूटे खिड़कियों के शीशे
  • हमीरपुर में शराब के ठेकों की नीलामी 18 मार्च को
  • कांगड़ा : गर्मियों की सब्जियों के बीज कृषि विभाग में उपलब्ध, 50 फीसदी अनुदान पर मिलेंगे
  • सरकारी शिक्षण संस्थानों को सर्वश्रेष्ठ बनाएंगे, शिक्षा की गुणवत्ता पर फोकस
  • नूरपुर : गोवा में बैडमिंटन खेलने जा रहे सुनील कुमार की मदद के लिए बढ़े हाथ
  • कांगड़ा : पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर बनाया प्लान, रात में घोंट दिया पति का गला
  • बंबर ठाकुर गोलीकांड : तीन आरोपी गिरफ्तार, गोली चलाने वालों की हुई पहचान
  • चंबा : पहली वृंदावन धाम यात्रा गोलोक एक्सप्रेस की बस से रवाना

चंद्र कुमार बोले-पौंग झील में शुरू होगा रोमांच का खेल, केंद्र से मिली मंजूरी

ewn24news choice of himachal 19 Feb,2023 11:48 pm

    कांगड़ा जिला को बनाया जाएगा पर्यटन हब

    ऋषि महाजन/ नगरोटा सूरियां। कृषि व पशुपालन मंत्री चंद्र कुमार ने कहा है कि पौंग झील में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं तथा प्रदेश सरकार पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए इस क्षेत्र में शीघ्र ही जल क्रीड़ा गतिविधियां आरंभ करने के लिए प्रयासरत है। यह विचार उन्होंने आज रविवार को ज्वाली विधानसभा क्षेत्र के खब्बल तथा बरियाल पंचायतों में कृषि मंत्री बनने पर उनके सम्मान में आयोजित कार्यक्रमों में बोलते हुए व्यक्त किए।

    उन्होंने कहा कि पौंग डैम में पर्यटन गतिविधियों को विकसित करने के लिए केंद्र सरकार से परियोजना मंजूर हो चुकी है, जिससे इस क्षेत्र को विकसित कर विश्व के पर्यटन मानचित्र पर लाकर इस और पर्यटकों को आकर्षित किया जा सके।

    मंडी शिवरात्रि में आने वाले देव समाज को एक करोड़ रुपए देने का ऐलान 

    उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में जल क्रीड़ा गतिविधियां बढ़ाने के साथ ट्रेनिंग कैंप लगाने के लिए सुविधाएं बढ़ाकर स्थानीय लोगों को भी इस और आकर्षित किया जाएगा, ताकि स्थानीय युवा भी जल क्रीड़ा के गुर सीख कर आगे बढ़ सकें। चंद्र कुमार ने कहा कि राज्य सरकार कांगड़ा जिले को प्रदेश का पर्यटन हब बनाने के लिए दृढ़ता से कार्य कर रही है, ताकि पर्यटन राजधानी के रूप में जिले को पहचान दिलाई जा सके।
    IND VS AUS 2ND TEST: टीम इंडिया ने 6 विकेट से रौंदा ऑस्ट्रेलिया, सीरीज में बनाई 2-0 की बढ़त

    कृषि मंत्री ने कहा कि क्षेत्र के किसानों के खेतों तक पानी पहुंचाने के लिए सुखाहार नहर का लंबित कार्य शीघ्र शुरू करने के लिए वे प्रयासरत हैं। इसके अतिरिक्त गज तथा देहर खड्ड पर बनने वाले पुलों के कार्य को शीघ्र ही शुरू करने की दिशा में कार्य किया जा रहा है, जिससे ज्वाली तथा नगरोटा सूरियां क्षेत्र के लोगों को आने-जाने में दूरी कम होने के साथ समय की बचत होगी। क्षेत्र में सड़कों, पुलों, पेयजल, बिजली तथा स्वास्थ्य सुविधाएं मजबूत बनाने के लिए सभी विभागों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
    पहाड़ तपे: शिमला में 17 तो भुंतर में 5 साल का टूटा रिकॉर्ड-राहत की उम्मीद 

    इसके साथ ही कृषि मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार सत्ता सुख के लिए नहीं, बल्कि व्यवस्था परिवर्तन के लिए आई है और इसमें सबका सहयोग अपेक्षित है। उन्होंने कहा कि पारदर्शी, निष्पक्ष व जवाबदेह प्रशासन प्रदान करना ही प्रदेश सरकार का ध्येय है।
    सुक्खू बोले-शिवधाम और मंडी हवाई अड्डे के लिए नहीं था बजट, हम करेंगे पूरा

    चंद्र कुमार ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों की आर्थिकी को मजबूत बनाने के लिए कृषि तथा पशुपालन व्यवसाय से जोड़ने के लिए विभाग मिल कर नई-नई कार्य योजनाओं को तैयार कर रहे हैं, ताकि इन व्यवसायों से विमुख हो चुके लोगों को दोबारा जोड़ा जा सके।

    इसके साथ प्रदेश सरकार ग्रामीण आर्थिकी को मजबूत बनाने तथा किसानों को खेतीबाड़ी से जोड़कर उनकी आय को बढ़ाने के लिए जहां उन्हें हर सम्भव सहयोग देगी उनसे गाय का दूध 80 रुपये तथा भैंस का दूध 100 रुपये प्रति लीटर की दर से खरीदेगी।
    लाहौल में पटरी पर लौटने लगा जीवन, ये मार्ग बहाल-पर्यटकों की आमद बढ़ी

    इस मौके पर खब्बल पंचायत की प्रधान रिम्पल कुमारी, उपप्रधान अशोक कुमार, नगरोटा सूरियां के प्रधान राज शहरिया, बरियाल पंचायत प्रधान गुरदयाल सिंह, उपप्रधान कवि गुलेरिया, वरिष्ठ कांग्रेस नेता रघुवीर सिंह, शमशेर सिंह,एक्स कैप्टन मोहिंद्र सिंह, ओम प्रकाश सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, स्थानीय नेता व पंचायत प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Himachal Latest

Live video

Jobs/Career

Trending News

  • Crime

  • Accident

  • Politics

  • Education

  • Exam

  • Weather