बद्दी के बाद हरदा में बड़ा हादसा : पटाखा फैक्ट्री में भीषण विस्फोट, 8 ने गंवाई जान
ewn24news choice of himachal 06 Feb,2024 4:35 pm
4 गंभीर मरीज नर्मदापुर, 7 लोग भोपाल एम्स रेफर
हरदा। हिमाचल प्रदेश के सोलन जिला के बद्दी में हुए ताजा परफ्यूम फैक्ट्री हादसे के बाद चार दिन बाद मंगलवार को मध्य प्रदेश के हरदा जिला में भी इसी तरह का हुआ है। यहां पर एक पटाखा फैक्ट्री में भीषण विस्फोट से साथ आग लग गई।
हादसा इतना भयानक था कि हर किसी का दिल दहल गया। धमाके के बाद आग की ऊंची-ऊंची लपटें नजर आने लगीं। लोग इधर-इधर भागने लगे।
हादसे में अब तक 8 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है जबकि 74 लोग झुलस गए हैं। झुलसे लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया है। 4 गंभीर मरीज नर्मदापुरम भेजे गए हैं वहीं, 7 लोगों को भोपाल के एम्स भेजा गया है।
पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे हुए हैं और आग पर काबू पाने का प्रयास जारी है। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें अलग-अलग जिलों से हरदा पहुंच रही हैं। इसके अलावा 50 एंबुलेंस भी हरदा पहुंच गई हैं।
इस घटना को लेकर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने आपात बैठक बुलाई है और अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने गृह सचिव से पूरी घटना की रिपोर्ट मांगी है।
हालांकि, इस घटना ने एक बार रिहायशी इलाकों में पटाखा फैक्ट्री स्थापित होने पर सवाल खड़े हो गए हैं। अभी भी वहां चिंताजनक स्थिति बनी हुई है।
हरदा के आसपास जितने भी जिले हैं, वहां से दमकल की गाड़ियों को रवाना किया गया है। बैरागढ़ इलाके में आसपास के घरों को भी बहुत नुकसान पहुंचा है।
इस इलाके में छतों पर अवैध तरीकों से पटाखे बनाए जाते हैं। इसके अलावा बताया जा रहा है कि हादसे के समय 50-60 लोग मौजूद थे। अभी भी ऐसी आशंका है कि लोग वहां फंसे हुए हैं।
सरकार की तरफ से मृतकों के परिवारों को चार-चार लाख रुपए का मुआवजा दिए जाने की घोषणा की गई है। इसके अलावा उनके बच्चों की पढ़ाई-लिखाई का खर्च भी सरकार उठाएगी। दोबारा ऐसी कोई घटना न हो इसको लेकर भी सरकार कठोर कार्रवाई करेगी।
बता दें कि हिमाचल के बद्दी के झाड़माजरी (बरोटीवाला) स्थित परफ्यूम बनाने वाली फैक्ट्री एनआर अरोमा में 2 फरवरी को आग लगने की घटना में अब तक पांच कामगारों की मौत हुई है।
साथ ही चार महिला कामगार लापता हैं। घटना में 29 कामगार घायल हैं। घायलों में 20 कामगारों का इलाज सीएचसी नालागढ़, 7 का ईएसआई काठा और दो का पीजीआई चड़ीगढ़ में चल रहा है।