अमरप्रीत सिंह/सोलन। कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में बुधवार को सर्व हिंदू संगठनों द्वारा सोलन में विशाल धरना प्रदर्शन किया गया। संगठनों ने आतंकी ताकतों के खात्मे का आग्रह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से किया।
माल रोड पर हिन्दू संगठनों ने विशाल रैली निकाल कर अपना विरोध किया। इसमें भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल भी उपस्थित रहे। आरएसएस सोलन इकाई के प्रमुख गुरदीप साहनी ने बताया कि इस तरह की घटनाएं निंदनीय हैं। आतंकवाद का खात्मा होना चाहिए।
गौर हो कि जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों ने कायराना हरकत की है। पहलगाम के बैसरन में आतंकियों ने घुड़सवारी कर रहे पर्यटकों के ग्रुप को निशाना बनाते गोलाबारी की। इसमें 26 से अधिक पर्यटकों की मौत हो गई है। साथ ही 18 के करीब घायल हैं।
हमले के बाद गृहमंत्री अमित शाह जम्मू-कश्मीर दौरे पर पहुंचे। वहीं, पीएम नरेंद्र मोदी भी अपना विदेश दौरा स्थगित कर भारत पहुंच गए हैं। आतंकवादियों को मुंहतोड़ जवाब देने की रणनीति बनाई जा रही है।