हरिपुर। उपनिदेशक जिला सैनिक कल्याण कार्यालय कांगड़ा स्थित धर्मशाला ने शुक्रवार को हरिपुर तहसील के तहत राधा कृष्ण मंदिर भटोली फ़कोरियां में सैनिक सम्मेलन का आयोजन किया। इसमें उपनिदेशक लेफ्टिनेंट कर्नल गोपाल गुलेरिया ने अपने स्टाफ अधीक्षक वरिंदर मसंद, अमन कुमार व अन्य कर्मियों के साथ पूर्व सैनिकों व वीर नारियों की समस्याओं को सुना।
उन्होंने कुछ वीर सैनिकों व वीर नारियों की समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया।
वहीं, एक वीर नारी को पीपीओ नंबर कॉपी दी गई। लगभग दो वर्ष पूर्व मृतक सैनिक के रिकॉर्ड में गलत नाम होने के कारण पेंशन रुकी हुई थी। ज
लगभग दो महीने पहले यह बात डिप्टी डायरेक्टर के ध्यान में लाई गई तो उनके अथक प्रयासों से पीसीडीए इलाहाबाद से पीपीओ नंबर आज वीर नारी को उसकी कॉपी दी गई तथा उसे कहा कि वह अपनी पेंशन को लेने के लिए डीपीडीओ योल जाएं तथा कोई समस्या आती है तो वह उनसे संपर्क करें।
गौरतलब है कि इस प्रकार का सैनिक सम्मेलन ग्रामीण क्षेत्र में पहली दफा लगाया गया, जिसमें पूर्व सैनिकों, वीर नारियों द्वारा बिना किसी खर्च किए व समय को बर्बाद किए उनकी समस्याओं को घर द्वार आकर सुना तथा उनका निपटारा किया गया। इससे पहले उन्हें जिला सैनिक कल्याण कार्यालय धर्मशाला जाना पड़ता था।
इस मौके सेवानिवृत्त सूबेदार अरविंद उपाध्याय, सेवानिवृत्त सूबेदार रघुवीर सिंह, रेशम सिंह, मिल्खी राम, कमलेश कुमार, जोगिंदर सहित लगभग 50 पूर्व सैनिक और वीर नारियां उपस्थित थीं।
उन्होंने उपनिदेशक लेफ्टिनेंट कर्नल गोपाल गुलेरिया व उनके स्टाफ का आभार व्यक्त किया तथा ऐसे सैनिक सम्मेलन दूसरी पंचायत में भी लगाने का आग्रह किया।
इसके बारे डिप्टी डायरेक्टर लेफ्टिनेंट कर्नल गोपाल गुलेरिया ने कहा कि पिछड़े इलाकों की हर पंचायत में हर महीने ऐसे सम्मेलन लगाकर वीर नारियों का पूर्व सैनिकों की समस्याओं को सुना जाएगा तथा उनका निवारण किया जाएगा।