Breaking News

  • शिमला टाउन हॉल में हाई एंड कैफे खुलने का रास्ता साफ, याचिकाकर्ता ने वापस ली याचिका
  • बिलासपुर जिला में दो स्थानीय अवकाश घोषित-आदेश जारी
  • श्री नैना देवी जी : कंधे पर सफेद बोरी उठाकर आ रहा था शख्स, पुलिस को देख लगा भागने
  • हिमाचल कैबिनेट : जेओए आईटी के ये पद भरने को मंजूरी-पढ़ें पूरे फैसले
  • हमीरपुर अग्निवीर भर्ती रैली : 20 चिह्नित दवाइयों की जांच को होगा डोप टेस्ट
  • हिमाचल : शीतलहर की चपेट में ये जिले, कोहरे ने भी बढ़ाई परेशानी
  • हिमाचल कैबिनेट : इन तीन किस्म के पेड़ों को काटने की होगी अनुमति
  • हिमाचल : माइनस तापमान, बर्फीले पानी में ड्यूटी, छूट जाएगी कंपकंपी- पढ़ें खबर
  • कुल्लू : रशोल में मोबाइल चार्जर की तार से घोंटा गला, महिला की गई जान
  • हिमाचल : राज्य सम्मान के लिए आवेदन की तिथि बढ़ाई

हिमाचल कैबिनेट : जेओए आईटी के ये पद भरने को मंजूरी-पढ़ें पूरे फैसले

ewn24 news choice of himachal 09 Jan,2025 4:17 pm


    भोलार रथाल जातर मेला होगा जिला स्तरीय


    शिमला। हिमाचल कैबिनेट की बैठक में हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग शिमला के लिए जूनियर ऑफिस असिस्टेंट (आईटी) के 10 पदों को सृजित कर भरने का निर्णय लिया। वहीं, बैठक में हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग हमीरपुर के माध्यम से ग्रुप-सी पदों की भर्ती के लिए कम्प्यूटर आधारित परीक्षा आयोजित करने के लिए इलेक्ट्रॉनिक और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय भारत सरकार के अंतर्गत उन्नत कम्प्यूटर विकास केंद्र (सी-डैक) चयनित करने को भी स्वीकृत प्रदान की।

    मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने हिमाचल कैबिनेट की बैठक की अध्यक्षता की। कैबिनेट ने पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को भावभीनी श्रद्धांजलि दी तथा उनकी स्मृति में दो मिनट का मौन रखा।  कैबिनेट ने हिमाचल प्रदेश लोक प्रशासन संस्थान हिपा का नाम डॉ. मनमोहन सिंह हिमाचल प्रदेश लोक प्रशासन संस्थान करने को स्वीकृति प्रदान की।


    हिमाचल : शीतलहर की चपेट में ये जिले, कोहरे ने भी बढ़ाई परेशानी



    बैठक में 18 से 59 वर्ष की आयु वर्ग के बीच बिना व्यस्क सदस्य वाले परिवार, महिला मुखिया वाले परिवार, ऐसे परिवार जिनके मुखिया की विकलांगता 50 प्रतिशत या इससे अधिक है, ऐसे परिवार जिन्होंने पिछले वित्त वर्ष में मनरेगा के तहत कम से कम 100 दिन काम किया है और ऐसे परिवार जिनके कमाने वाले सदस्य कैंसर, अल्जाइमर, पार्किंसंस, मस्कुलर डिस्ट्रॉफी, थैलेसीमिया या किसी अन्य बीमारी से पीड़ित हैं, जिसके कारण स्थायी विकलांगता हो सकती है, ऐसे परिवारों को बीपीएल सूची में शामिल करने को स्वीकृति दी गई।

    इसके अतिरिक्त कैबिनेट ने विस्तृत और बहुआयामी योजना के अंतर्गत प्रदेश में नशीली दवाओं के दुरुपयोग से निपटने और नशीली दवाओं की तस्करी तथा संगठित अपराध नेटवर्क को खत्म करने के लिए एक स्पेशल टास्क फोर्स की स्थापना को भी मंजूरी दी।


    हिमाचल कैबिनेट : इन तीन किस्म के पेड़ों को काटने की होगी अनुमति





    कैबिनेट ने भारतीय स्टाम्प अधिनियम, 1899 की अनुसूची 1ए में संशोधन करने के लिए अध्यादेश जारी करने को मंजूरी दी है। इस संशोधन से राज्य सरकार की पूर्व मंजूरी से हिमाचल प्रदेश काश्तकारी और भूमि सुधार अधिनियम, 1972 की धारा 118(2)(एच) के तहत सुरक्षित हस्तांतरण और पट्टा लेन-देन पर 12 प्रतिशत की एक समान स्टाम्प ड्यूटी दर लगाई जा सकेगी।

    कैबिनेट ने सफेदा, चिनार और बांस तथा बिक्री के लिए दस वर्षीय कार्यक्रम के अनुसार खैर की कटाई के अतिरिक्त अन्य पेड़ों की कटाई पर प्रतिबंध लगाने को मंजूरी देने का निर्णय लिया।
    राज्य के दूरदराज और दुर्गम क्षेत्रों में रहने वाले लोगों की शिकायतों के निवारण के लिए ‘सरकार गांव के द्वार’ कार्यक्रम के लिए दिशा-निर्देशों को मंजूरी दी।


    हिमाचल : माइनस तापमान, बर्फीले पानी में ड्यूटी, छूट जाएगी कंपकंपी- पढ़ें खबर



    भारत सरकार से किशाऊ बहुउद्देशीय परियोजना के विद्युत घटक के लिए 90:10 वित्तपोषण फार्मूला अपनाने के आग्रह को दोहराया, जो जल घटक के लिए अपनाए गए फार्मूले के समान है। इसके स्थान पर अंतरराज्यीय समझौते के तहत विद्युत घटक के लिए राज्य सरकार द्वारा देय संपूर्ण राशि के लिए 50 वर्षीय ब्याज मुक्त ऋण प्रदान करने का प्रस्ताव रखा गया।

    इसके अलावा, मंत्रिमंडल ने पांच मेगावाट से अधिक क्षमता वाली जल विद्युत परियोजना और सौर ऊर्जा परियोजनाओं के अलावा हरित हाइड्रोजन, बायोमास और पम्प स्टोरेज परियोजनाओं के आंवटन और निगरानी का कार्य ऊर्जा विभाग को सौंपने का निर्णय लिया।  


    नालागढ़ में एक मेगावाट हरित हाइड्रोजन प्रोजैक्ट स्थापित करने को मंजूरी प्रदान की, जिसका क्रियान्वयन एचपीपीसीएल द्वारा किया जाएगा।
    पम्प स्टोरेज परियोजना के लिए हरित ऊर्जा विकास शुल्क लगाने को मंजूरी दी। परियोजना के आरम्भ होने के बाद पहले 10 वर्षों के लिए 2.5 लाख रुपये प्रति मेगावट प्रतिवर्ष का शुल्क लगाया जाएगा। इसके उपरान्त इस शुल्क को बढ़ाकर पांच लाख रुपये प्रति मेगावाट कर दिया जाएगा।  


    कुल्लू : रशोल में मोबाइल चार्जर की तार से घोंटा गला, महिला की गई जान





    वैट, सीएसटी, प्रवेश कर आदि अधिनियमों के तहत लंबित मामलों, मुद्दों और बकाया का निपटान करने के लिए हिमाचल प्रदेश सद्भावना विरासत मामले समाधान योजना-2025 शुरू करने को मंजूरी दी।

    बैठक में ग्रीन बैल्ट में लोगों का दखल कम करने और पर्यावरण संरक्षण के लिए जिला शिमला के तारा देवी मंदिर के आस-पास के क्षेत्र को हरित क्षेत्र के दायरे में लाने का निर्णय लिया।

    लोगों की सुविधा के लिए जिला कांगड़ा की पंचरुखी उप-तहसील को स्तरोन्नत कर तहसील बनाने का निर्णय लिया।
    बैठक में जिला शिमला के धमवाड़ी, जिला चंबा के साहो और जिला कांगड़ा के चचियां में नई उप-तहसील खोलने तथा आवश्यक पदों को सृजित कर भरने को स्वीकृति प्रदान की गई।  
    कैबिनेट ने सिरमौर जिले के मौजूदा खंड प्राथमिक शिक्षा कार्यालय शिलाई को विभाजित करके खंड प्राथमिक शिक्षा कार्यालय रोहनाट को सृजित करने का निर्णय लिया।


    हिमाचल : राज्य सम्मान के लिए आवेदन की तिथि बढ़ाई




    बैठक में विकास खंड लंबागांव की तीन ग्राम पंचायतों मटयाल, कुड़ाल और ढडोल को जिला कांगड़ा के विकास खंड बैजनाथ में स्थानांत्रित करने का निर्णय लिया ताकि इन क्षेत्रों के निवासियों को बेहतर सुविधाएं सुनिश्चित की जा सकें।
    बद्दी-बरोटीवाला नालागढ़ विकास प्राधिकरण लैंड पूलिंग पॉलिसी-2025 को मंजूरी दी। डोमेन-विशिष्ट निकायों से डाटा एकत्रित करने, नया डाटा बेस विकसित करने और व्यापक जल संबंधी जानकारी प्रसारित करने के लिए हिमाचल प्रदेश राज्य जल सूचना विज्ञान केंद्र की स्थापना को मंजूरी दी।
    बैठक में शिमला जिला के भोलार रथाल जातर मेले को जिला स्तरीय मेला घोषित करने का निर्णय लिया।

    हिमाचल के जुड़ी हर बड़ी खबर पाएं अपने फोन पर, जुड़िए हमारे WhatsApp ग्रुप के साथ 




    नगरोटा सूरियां : बासा के मोहित सिंह की बड़ी उपलब्धि, रहे HAS सेकंड टॉपर



    हिमाचल : मेडिकल लेबोरेटरी टेक्नीशियन के 25 पदों पर बैचवाइज भर्ती  



    हिमाचल में बैचवाइज आधार पर भरे जाएंगे स्टाफ नर्स के पद 



    हिमाचल में ऑफिसर के इन 65 पदों पर भर्ती शुरू, 27 तक करें आवेदन 



    हमीरपुर : रेलवे गेटकीपरों के 370 पदों पर भर्ती, 35000 रुपए सैलरी



    खाली पटवारियों के पदों को भरने के लिए मांगें आवेदन- 25 हजार मिलेगा मानदेय 



Himachal Latest

Live video

Jobs/Career

Trending News

  • Crime

  • Accident

  • Politics

  • Education

  • Exam

  • Weather