झंडूता। बिलासपुर जिला में पुलिस थाना झंडूता के तहत ग्राम पंचायत बलघाड़ में एक दुखद हादसा हुआ है। यहां पर आयोजित एक शादी समारोह के दौरान एक व्यक्ति की जलने से मौत हो गई।
समारोह से लौटने के दौरान यह हादसा हुआ, जिसमें उपचार के लिए ले जाते समय व्यक्ति ने दम तोड़ दिया। जानकारी के अनुसार बलघाड़ पंचायत के खुरजाल गांव निवासी संजीव कुमार पुत्र ब्रिज लाल मंगलवार रात शादी समारोह में आयोजित धाम में गया था।
रात करीब नौ बजे तेज तूफान चलने से बिजली गुल हो गई। इसी दौरान संजीव कुमार जब अपने घर लौट रहा था तो रास्ते में खाना बनाने वाली चर में पैर फिसलने से गिर गया।
घटना के समय अधिकतर लोग शादी से लौट चुके थे। कुछ देर बाद जब किसी ने उसकी आवाज सुनी तो लोग मौके पर पहुंचे और उसे झुलसा हुआ पाया। संजीव को तुरंत झंडूता अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे एम्स रेफर कर दिया गया।
हालत गंभीर होने के कारण उसे एम्स से पीजीआई चंडीगढ़ भेजा गया, लेकिन कुराली के पास उसने दम तोड़ दिया। मृतक का अधिकतर शरीर जल चुका था। परिजनों ने किसी तरह का शक जाहिर नहीं किया है। संजीव कुमार के घर में उसकी पत्नी और दो बेटे हैं।
डीएसपी मुख्यालय मदन धीमान ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।