धर्मशाला। बाल विकास परियोजना अधिकारी देहरा सुशील शर्मा ने बताया कि बाल विकास परियोजना देहरा के अधीन ज्वालामुखी उपमंडल में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के तीन और सहायिका के 17 पद भरने के लिए 11 दिसंबर, 2024 को एसडीएम जवालामुखी के कार्यालय में साक्षात्कार रखे गए थे।
उन्होंने बताया कि निर्धारित साक्षात्कार प्रक्रिया को प्रशासनिक कारणों के चलते आगामी आदेशों तक स्थगित कर दिया गया है। इस दौरान ग्राम पंचायत मझीण के मझीण केंद्र, ग्राम पंचायत मझीण के दबकेहड़ केंद्र और ग्राम पंचायत सिहोरपाई के जजबाड़ केंद्र में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के पद भरे जाने थे।
वहीं, मझीण के दबकेहड़, टिप्परी के डुहक, कमलोटा के कमलोटा, हड़ोली के बाह, बदोली के डोल, खुंडिया के अंबाडा, सिहोरपाई के बन चेल्लिया, जखोटा के वोहल जागीर, अलूहा के भौंरन, थिल के थिल, हिरण के हिरण, टिहरी के कण्डा टिहरी, सलिहार के काई, अधवाणी के जटेहड़, गाहलियां के बल्ला, डोहग देहरियां के ठाणा और नाहरबन के पंजयाड़ा केंद्रों में सहायिका के पद भरे जाने थे।
इस संदर्भ में 11 दिसंबर को एसडीएम कार्यालय जवालामुखी में निर्धारित साक्षात्कार प्रक्रिया को प्रशासनिक कारणों के चलते आगामी आदेशों तक स्थगित किया गया है।