शिमला। हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग (HPPSC) ने सोमवार को हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा प्रतियोगी परीक्षा-2024 का फाइनल रिजल्ट घोषित किया है। इसमें 20 अभ्यर्थी सफल घोषित किए हैं। इसमें 9 को एचएएस (HAS) का पद मिला है।
परीक्षा परिणाम में लड़कों का दबदबा रहा है। पहले तीन टॉपर लड़के हैं। एचएएस में उमेश टॉपर रहे हैं। नगरोटा सूरियां के बासा गांव के मोहित सिंह सेकंड टॉपर रहे। वहीं, बिलासपुर जिला के घुमारवीं उपमंडल के घुमाणी (कंदरौर) के रहने वाले जितेंद्र चंदेल पुत्र संतोष चंदेल ने HAS परीक्षा में तीसरा स्थान झटका है।
इसके अलावा कांगड़ा जिला के जवाली विधानसभा क्षेत्र के कोटला के राहुल धीमान, सिरमौर जिला के पांवटा साहिब की आस्था, नूरपुर ब्लॉक की खैरियां पंचायत के वटनियाल गांव की तानिया कश्यप, कुल्लू निरमंड निवासी अंकुश कुमार पुत्र अशोक, नगरोटा बगवां के बाबा बड़ोह क्षेत्र की बूसल पंचायत के रहने वाले रजत चौधरी और प्रियंका को एचएएस पद मिला है।
कोटला के राहुल धीमान पुत्र प्रदीप सिंह चंबा जिला के ककीरा में नायब तहसीलदार के पद पर तैनात हैं। उनकी माता का नाम शंकुतला देवी है। राहुल धीमान ने 2014 में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोटला से दसवीं की परीक्षा पास की थी तथा उसके बाद राजकीय बहुतकनीकी संस्थान तलवार से सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा किया।
इसके अलावा स्वाति वालिया, ऊना के अनूप शर्मा, चौपाल सराहां पंचायत के जेठल से संबंध रखने वाले राहुल शर्मा को तहसीलदार का पद मिला है।
सिरमौर के हाटी क्षेत्र आंजभोज के संजय कुमार को जिला पंचायत अधिकारी, चंबा जिला के भटियात विधानसभा क्षेत्र के सिहुंता से संबंध रखने वाले नितिन राणा, कांगड़ा जिला के जसवां परागपुर विधानसभा क्षेत्र के बणी पंचायत के डांगर गैंव के आभास पंडित व साहिल मांडला को जिला कल्याण कम प्रोबेशन अधिकारी का पद मिला है।
कांगडा के जयसिंहपुर- लोअर लंबागांव की शिवांशी सूद, अरुण कुमार सांख्यान और अखिल सिंह ठाकुर को सहायक रजिस्ट्रार का पद दिया गया है। केलवीं (सिरमौर) हाटी के करण को जिला नियंत्रक, खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले का पद मिला है।