ऋषि महाजन/जवाली। जिला स्तरीय दो दिवसीय बैसाखी मेला इस वर्ष पूरे उत्साह और पारंपरिक रंग में मनाया जा रहा है। मेले के दूसरे दिन सोमवार को कृषि एवं पशुपालन मंत्री चौधरी चंद्र कुमार ने बतौर मुख्य अतिथि तथा पूर्व सीपीएस नीरज भारती ने विशिष्ट अतिथि के रूप में मेले में भाग लेकर आयोजन की शोभा बढ़ाई।
कृषि मंत्री चंद्र कुमार ने पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस से छिंज मेला स्थल तक निकाली गई भव्य शोभायात्रा में भाग लिया। इस दौरान उन्होंने पीर बाबा तथा जालपा माता मंदिर में माथा टेककर प्रदेशवासियों के सुख, समृद्धि और उत्तम स्वास्थ्य की कामना की। मेला स्थल पर कृषि मंत्री ने विशाल दंगल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। उन्होंने अखाड़े में उतरने वाले पहलवानों से परिचय प्राप्त कर उनका उत्साहवर्धन किया।
चंद्र कुमार ने लोगों को बैसाखी की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बैसाखी केवल एक पर्व नहीं, बल्कि हमारी जीवंत सांस्कृतिक परंपरा का उत्सव है। ऐसे आयोजनों से ग्रामीण जीवन, लोक परंपराएं और सामाजिक सौहार्द को मजबूती मिलती है। उन्होंने कहा कि मिनी हरिद्वार के रूप में प्रसिद्ध जवाली का ऐतिहासिक महत्व है, जिसे पांडवों के अज्ञातवास से जोड़ा जाता है।
उन्होंने कहा कि दंगल जैसे आयोजन न केवल शारीरिक स्फूर्ति को बढ़ावा देते हैं, बल्कि युवाओं में अनुशासन और खेल भावना का विकास भी करते हैं। सरकार पारंपरिक खेलों और सांस्कृतिक आयोजनों को नई पीढ़ी तक पहुंचाने के लिए संकल्पित है। इससे पहले मेला कमेटी के अध्यक्ष राजेंद्र राजू ने कृषि मंत्री चंद्र कुमार और पूर्व सीपीएस नीरज भारती को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर एएसपी धर्मचंद वर्मा, मेला कमेटी अध्यक्ष राजेंद्र राजू, सदस्य करनैल सिंह, अमन, नरेश कुमार, देश राज, कांग्रेस प्रवक्ता संसार सिंह संसारी, पंचायती राज प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष मनमोहन सिंह, ओबीसी प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष अश्वनी चौधरी, आईएमसी अध्यक्ष मनु शर्मा, नगर पंचायत उपाध्यक्ष एवी पठानिया, पार्षद,पंचायत प्रतिनिधिगण सहित भारी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे।