राकेश चंदेल/बिलासपुर। हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिला के श्री नैना देवी जी के राजकीय प्राथमिक केन्द्र पाठशाला टोबा में राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ खंड श्री नैना देवी जी के चुनाव आयोजित किए गए। इस चुनाव प्रक्रिया में शिक्षा खंड श्री नैनादेवी के लगभग 85 शिक्षकों ने भाग लिया। इस चुनाव में सर्वसम्मति से एक बार पुनः राजेंद्र चौधरी को प्रधान पद की कमान सौंपी गई।
इसके साथ ही कार्यकारिणी में देवी प्रसाद शर्मा को वरिष्ठ उपप्रधान, परमजीत सिंह को महासचिव, बालकृष्ण को सहसचिव, रमेश चंद को महालेखाकार, बलबीर चंद को कोषाध्यक्ष, विनोद धीमान को मुख्य सलाहकार तथा धर्म सिंह को मुख्य सरंक्षक के पद से नवाजा गया। महिला विंग में रीता देवी को अध्यक्ष, सीमा रानी को वरिष्ठ उपप्रधान, निर्मला देवी को महासचिव, विद्या पोसवाल को सहसचिव, के पद पर सुशोभित किया गया।
इस चुनाव में जोगिन्द्र शर्मा मुख्य पर्यवेक्षक, तेजपाल सह पर्यवेक्षक के रूप में मौजूद रहे। इस चुनाव में जिलाध्यक्ष रमेश शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे। अपने संबोधन में जिलाध्यक्ष रमेश शर्मा ने चुनाव को सर्वसम्मति से करवाने पर धन्यवाद किया तथा भविष्य में सभी से एकजुट होकर चलने का आह्वान किया। इस चुनाव प्रक्रिया में सुरजीत सिंह,राकेश धीमान राकेश पटियाल, नरेश कुमार, होशियार सिंह राजीव कुमार, संजीव गौतम तथा बाबू लाल भी मौजूद रहे।