हरिपुर। देहरा की विधायक कमलेश ठाकुर ने हरिपुर रेस्ट हाउस में जनसमस्याएं सुनीं। इस अवसर पर सड़क, पानी और बिजली जैसी जनहित समस्याएं आईं।
विधायक कमलेश ठाकुर ने कुछ समस्याओं का मौके पर निपटारा किया किया। वहीं, कुछ समस्याओं के हल के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए।
विधायक कमलेश ठाकुर ने कहा कि लोगों की समस्याएं हल करना उनकी प्राथमिकता है। देहरा में विकास की गति बढ़ाई गई है। विधानसभा क्षेत्र के विकास में कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी।
दोसड़का से भटोली फकोरियां सड़क की हालत भी जल्द दुरुस्त करने की बात कही। उन्होंने कहा कि समस्याओं को लेकर लोग उनसे सीधे मिल सकते हैं।