राकेश चंदेल/बिलासपुर। हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिला में गौ तस्करी का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। पेट्रोल-डीजल की ढुलाई करने वाले टैंकर में गौवंश को ले जाया जा रहा था। एक्साइज विभाग के नाके के दौरान इस मामले का पर्दाफाश हो पाया।
मामले में टैंकर चालक सहित दो लोग मौके से फरार होने में सफल हो गए जिनकी तलाश पुलिस कर रही है।
बता दें कि एक्साइज विभाग ने पुलिस थाना स्वारघाट के तहत कीरतपुर-नेरचौक फोरलेन पर गरा बघेरी में नाका लगाया हुआ था।
हरियाणा नंबर (HR 58 D 4328) का यह टैंकर पंजाब की ओर से हिमाचल में प्रवेश कर रहा था। इस दौरान एक टैंकर को जांच के लिए रोका गया।
ये टैंकर कागजों में तो पेट्रोल-डीजल ढुलाई के लिए पंजीकृत है। जब टैंकर की तलाशी ली तो गौ तस्करी का मामला उजागर हुआ।
तलाशी के दौरान टैंकर के अंदर 9 गौवंश ठूंस-ठूंसकर भरे पाए गए, जिनमें 5 बैल और 3 गाय शामिल थीं। इनमें एक बैल की दम घुटने से मौत हो चुकी थी। एक्साइज अधिकारियों ने मामले की गंभीरता को देखते हुए मामले की सूचना स्थानीय पुलिस थाना स्वारघाट को दी।
सूचना मिलते ही थाना प्रभारी रूप सिंह कठानिया अपनी टीम सहित मौके पर पहुंचे और टैंकर को कब्जे में लिया। पुलिस ने सभी जीवित गौवंश को तुरंत स्वारघाट पशु चिकित्सालय भेजा, जहां उनका उपचार किया गया।
पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक तौर पर यह गौ तस्करी का मामला प्रतीत हो रहा है, जिसमें और भी खुलासे होने की संभावना है।