जवाली। कृषि व पशुपालन मंत्री चौधरी चंद्र कुमार ने मंगलवार को स्थानीय रेस्ट हाउस में उपमंडल के सभी विभागीय अधिकारियों के साथ विधानसभा में चल रहे विकास कार्यों की प्रगति को लेकर समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की।
उन्होंने अधिकारियों को विकास कार्यों की गति को बढ़ाने के निर्देश दिए, ताकि समय पर इनका लाभ जनता को मिल सके। उन्होंने अधिकारियों को निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के लिए कहा।
उन्होंने कहा कि आगामी वित्त वर्ष के बजट के लिए सभी विभाग अपनी-अपनी प्राथमिकताओं के अनुरूप रूपरेखा बनाएं। उन्होंने कहा कि जिन परियोजनाओं का निर्माण कार्य 80 प्रतिशत पूर्ण हो चुका है, ऐसी परियोजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा धन उपलब्ध करवाया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा ठेकेदारों के चालू वित्त वर्ष के लंबित बिलों का भुगतान भी सुनिश्चित किया जा रहा है। उन्होंने अधिकारियों को क्षेत्र के लिए आवश्यक विकास परियोजनाओं को विधायक प्राथमिकता में डलवाने के लिए कार्यों की सूची को उन्हें जल्द उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए, ताकि अगले माह होने वाली विधायक प्राथमिकता बैठक में उन्हें शामिल किया जा सके।
कृषि मंत्री ने अधिकारियों को मुख्यमंत्री के जवाली दौरे के दौरान की गई घोषणाओं पर भी कार्य करने के निर्देश दिए, ताकि इनके लिए समय पर बजट का प्रावधान किया जा सके।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने अपने दौरे के दौरान एसडीएम कार्यालय के समीप ग्राउंड पर एक भव्य इंडोर स्टेडियम बनाने की घोषणा की है, इसलिए अधिकारी इस संबंध में जमीन का अधिग्रहण करने सहित अन्य सभी औपचारिकताएं पूर्ण करने के लिये तत्परता से कार्य करें।
इस अवसर पर कृषि मंत्री ने सभी विभागीय अधिकारियों का मुख्यमंत्री के दौरे को सफल बनाने हेतु दिए सहयोग व समर्थन के लिए आभार व्यक्त किया। बैठक के उपरांत उन्होंने स्थानीय लोगों की समस्याओं को सुना तथा उनके निपटारे के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश दिए।
बैठक में एसडीएम बचित्र सिंह,डीएफओ अमित शर्मा,लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता मनोहर लाल,जल शक्ति विभाग के अधिशासी अभियंता अजय शर्मा, बिजली बोर्ड के अधिशासी अभियंता विशाल पत्रवाल, तहसीलदार नगरोटा सूरियां शिखा, तहसीलदार जवाली विनोद, बीडीओ फतेहपुर सुभाष कुमार, बीडीओ नगरोटा सूरियां मनोज शर्मा, बीएमओ अमन दुआ, जाइका के ब्लॉक प्रॉजेक्ट मैनेजर लक्षित चौधरी, वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी भीष्म शर्मा,डिग्री कॉलेज के प्रिंसिपल दिनेश शर्मा तथा तहसील कल्याण अधिकारी विनोद कुमार उपस्थित रहे।