Breaking : हिमाचल में 9 तहसीलदार बदले, एक को नई तैनाती-अधिसूचना जारी
ewn24news choice of himachal 04 Jul,2023 12:39 am
शिमला। हिमाचल की सुक्खू सरकार ने 9 तहसीलदार को बदला है। वहीं, एक को नई तैनाती दी है। प्रवीण कुमार को कांगड़ा से नगरोटा बगवां, बालकृष्ण को ज्वाली से सरकाघाट, मनोहर लाल को ज्वालामुखी, परमानंद रघुवंशी को जुन्गा से रामशहर भेजा है।
शिखा को झंडुता से घनेरी, रवेश चंदेल को निहरी से निदेशालय ऊर्जा बीसीएस शिमला, दीक्षांत ठाकुर को थुनाग से ओट, जयमल चंद को हरिपुर से हरोली और सुरभी नेगी को हरोली से रिकवरी कुल्लू बदला है।