शिमला। हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने जून और जुलाई 2025 के महीने में आयोजित होने वाली विभिन्न पदों की लिखित परीक्षाओं का अस्थाई शेड्यूल जारी किया है।
अस्थाई शेड्यूल के अनुसार एनवायरमेंट ऑफिसर की परीक्षा 5 जून 2025 को होगी। हिमाचल प्रदेश पुलिस कांस्टेबल लिखित परीक्षा 15 जून 2025 और जूनियर ऑफिस असिस्टेंट ग्रुप सी की लिखित परीक्षा 22 जून, 2025 को होगी।
बता दें कि हिमाचल प्रदेश पुलिस कांस्टेबल के 1088 पदों पर भर्ती होनी है। इसमें पुरुष कांस्टेबल 708 और महिला कांस्टेबल के 380 पद हैं। इन पदों में कांस्टेबल भर्ती को लेकर शारीरिक दक्षता परीक्षा पूरी की जा चुकी है। इसमें सफल उम्मीदवार लिखित परीक्षा में भाग लेंगे।
जूनियर ऑफिस असिस्टेंट ग्रुप सी के पद हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग में भरे जाने हैं। वहीं, असिस्टेंट डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी की लिखित परीक्षा 5 जुलाई और कृषि विकास अधिकारी के पदों के लिए लिखित परीक्षा 6 जुलाई 2025 को आयोजित की जाएगी।
विभिन्न पदों की लिखित परीक्षाओं का अस्थाई शेड्यूल जारी करने की पुष्टि हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग की सचिव निवेदिता नेगी ने की है।