सराज। हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला में सराची मोड़ पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। सराज की ग्राम पंचायत कल्हनी के तहत सराची स्कूल के समीप जाओं गांव में एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिसमें 19 साल के युवक की मौत हो गई। हादसा बीती देर रात हुआ है।
मृतक की पहचान ऋषि कुमार (19) पुत्र जय प्रकाश निवासी नहरी डाकघर जरोल के रूप में हुई है। ऋषि कुमार परिवार का इकलौता बेटा था। मृतक पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की भांजी का पुत्र बताया जा रहा है। हादसे से इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है।
जानकारी के अनुसार, रविवार रात करीब एक बजे ऋषि कुमार कार नंबर एचपी 01एम 4882 में सवार होकर कहीं जा रहा था। सराची के ब्लाइंड मोड़ पर अचानक उसका बैलेंस बिगड़ा और कार करीब 250 फीट गहरी खाई में जा गिरी। कार के नीचे गिरते ही उसके परखच्चे उड़ गए और ऋषि ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
रात को सभी लोग सोए हुए थे तो अचानक जोर की आवाज से लोग जागे और घरों से बाहर आए। लोगों ने देखा तो कार दुर्घटनाग्रस्त हुई थी। तुरंत हादसे की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस भी कुछ ही देर में मौके पर पहुंची और सभी राहत कार्य में जुट गए।
युवक के शव को खाई से निकाला गया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। ऑट पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मामले की आगामी जांच में जुट गई है।