मंडी। हिमाचल के मंडी जिला में बंदूक से गलती से गोली चलने पर एक व्यक्ति की मौत हो गई है। व्यक्ति की पहचान खूब सिंह पुत्र सोभा राम निवासी गांव नेहरा पंडोह जिला मंडी के तौर पर हुई है।
बता दें कि पंडोह चौकी में गोली लगने से एक व्यक्ति की मौत की सूचना मिली। सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। व्यक्ति की पहचान खूब सिंह के तौर पर हुई।
प्रारंभिक जांच में कयास लगाए जा रहे हैं कि खूब सिंह अपनी राइफल लोड कर रहा था। कथित तौर पर उसका इरादा अपनी संपत्ति से बंदरों को भगाना था, तभी बंदूक से गलती से गोली चल गई, जिससे उसकी मौत हो गई।
फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया। टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी। यह जानकारी एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने दी है।