राकेश/नालागढ़। नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत चंगर एरिया के प्रतिष्ठित सनराईज पब्लिक स्कूल बरूणा के विद्यार्थियों ने 12वीं की बोर्ड परीक्षा में बेहतरीन प्रदर्शन कर शिक्षा जगत में नया कीर्तिमान स्थापित किया है। स्कूल की छात्रा प्राची ठाकुर ने 475 अंक (95 प्रतिशत) अर्जित कर प्रदेश भर में दसवां स्थान प्राप्त किया है।
मार्च 2025 में आयोजित परीक्षा में स्कूल के 67 विद्यार्थियों ने भाग लिया, जिनमें से 60 साइंस व 7 कॉमर्स संकाय से थे। साइंस संकाय में प्राची ठाकुर ने जहां टॉप किया, वहीं मनप्रीत कौर ने 468 अंक, और शैलजा व अमनदीप कौर ने 465 अंक प्राप्त कर दूसरा व तीसरा स्थान पाया।
साइंस संकाय में 23 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किए, जबकि 59 विद्यार्थी ऐसे रहे जिन्होंने 400 से अधिक अंक प्राप्त किए।
अन्य मेधावी छात्रों में कंगना, यश, करनजोत (461 अंक), चाहत (460), युवराज (459), सत्यम, निलक्श (458), अभिनव (457), नवीन शर्मा (455), अर्नव, जशनदीप (453), करनदीप, अभिमन्यु, काशवी (452), बलजिंदर, किस्मत (451) व मनीषा, हेमराज (450) शामिल रहे।
कॉमर्स संकाय में वंशिका ने 431 अंक लेकर प्रथम तथा राहुल ने 394 अंक लेकर द्वितीय स्थान प्राप्त किया। कॉमर्स में भी सभी विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए।
विद्यालय के अध्यक्ष कुलवंत राणा, प्रधानाचार्य हरदीप कौर, प्रबंधक सुरिंदर पाल व समन्वयक हरदीप कुमार ने उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए विद्यार्थियों, अभिभावकों व समस्त स्टाफ को बधाई दी है। प्रबंधन ने इस सफलता का श्रेय शिक्षकों की मेहनत और विद्यार्थियों की लगन को दिया है।
विद्यालय में परिणाम आने के बाद खुशी की लहर है और इस उपलब्धि को लेकर स्थानीय क्षेत्र में भी गौरव का माहौल है।