शिमला। हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने जूनियर ऑफिस असिस्टेंट (आईटी) के पदों पर भर्ती के लिए स्क्रीनिंग टेस्ट और विषय योग्यता परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है। टेस्ट को प्रशासनिक कारणों से अगले आदेश तक स्थगित किया गया है।
बता दें कि हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने 8 अप्रैल, 2025 को जूनियर ऑफिस असिस्टेंट (आईटी) के स्क्रीनिंग टेस्ट और SAT का अस्थाई शेड्यूल जारी किया था। स्क्रीनिंग टेस्ट और SAT 18 मई, 2025 को होना प्रस्तावित था। यह पद हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग में भरे जाएंगे।
जूनियर ऑफिस असिस्टेंट (आईटी) के पदों पर भर्ती के लिए स्क्रीनिंग टेस्ट और विषय योग्यता परीक्षा को स्थगित करने की पुष्टि आयोग की सचिव निवेदिता नेगी ने की है।