सोलन। जिला सोलन में बरूरी के समीप NH 5 पर एक सड़क हादसा हुआ है। यहां पर एक चंडीगढ़ नंबर की कार ने गलत दिशा से आकर बुलेट को टक्कर मार दी।
हादसे में बुलेट सवार सलोगड़ा पंचायत के उपप्रधान भूपेंद्र शर्मा को चोटें आई हैं। घायल को इलाज के लिए क्षेत्रीय अस्पताल सोलन ले जाया गया है जहां पर उनका इलाज चल रहा है।
वहीं, इस हादसे के दौरान गलत दिशा से आ रही कार को बचाते हुए एक टैक्सी नंबर इनोवा गाड़ी भी सड़क किनारे लगे डंगे से जा टकराई जिस वजह से गाड़ी को भी नुकसान पहुंचा है।
हादसे में दोनों गाड़ियां और एक बुलेट क्षतिग्रस्त हुई है। वहीं, सलोगड़ा पंचायत के उपप्रधान भी चोटिल हुए हैं, जिनका इलाज भी क्षेत्रीय अस्पताल सोलन में चल रहा है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।