सुभाष चौहान/देहरा। सीबीएसई (CBSE) की 10वीं कक्षा बोर्ड परीक्षा में सैनिक स्कूल सुजानपुर टिहरा के कैडेट क्षितिज चौधरी ने 99 फीसदी अंक लेकर प्रथम स्थान हासिल किया है।
क्षितिज चौधरी जिला कांगड़ा के देहरा के निकटवर्ती गांव बाड़ी से संबंधित हैं। क्षितिज के पिता महेंद्र चौधरी सीनियर सेकेंडरी स्कूल देहरा में लेक्चरर और माता सोनिका बाहड़ी चौधरी खैरिया स्कूल में टीजीटी के पद पर कार्यरत हैं।
क्षितिज चौधरी के ननिहाल देहरा के बनखंडी में हैं। क्षितिज की उपलब्धि से नाना दिलराज बाहड़ी व नानी तृष्ला बाहड़ी बहुत खुश हैं। इन्होंने दोनों बेटों क्षितिज चौधरी व कृष चौधरी की अच्छी परवरिश के लिए अपने दामाद व बेटी की काफी प्रशंसा की।
कृष चौधरी नगरोटा बगवां कॉलेज से इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा है। नाना-नानी ने सैनिक स्कूल के सभी अध्यापक गणों व स्कूल के प्राचार्य की क्षितिज की इस उपलब्धि के लिए भूरी-भूरी प्रशंसा की।
क्षितिज के बड़े भाई कृष चौधरी ने इस उपलब्धि हेतु छोटे भाई को बधाई व शुभकामनाएं दी व क्षितिज के गुरुजनों का धन्यवाद किया।