मंडी। शिमला के बाद अब मंडी जिले में भी मस्जिद को लेकर विवाद हो गया है। मंडी के वार्ड पैलेस कॉलोनी-1 में जेल रोड के पास बनी मस्जिद के खिलाफ लोग लामबंद हो गए हैं।
लोगों ने शहर में रैली निकाल कर नारेबाजी की। लोगों ने मस्जिद को अवैध करार देते हुए, उसे सील करने की मांग रखी। लोगों ने नगर निगम मंडी के कार्यालय के बाहर हनुमान चालीसा का भी पाठ किया।
लोगों का कहना है कि अगर जल्द ही मामले में उचित कार्रवाई नहीं होती है तो विरोध प्रदर्शन तेज किया जाएगा।
हिंदू जागरण मंच के मंडी जिला संयोजक गुलशन ने कहा कि आज हिंदू जागरण मंच ने आम जनता के साथ मिलकर प्रदर्शन किया।
प्रशासन से मांग है कि जल्द से जल्द मस्जिद का निर्माम कार्य रोका जाए। स्थानीय निवासी गोपाल कपूर ने कहा कि जेल रोड पर अवैध मस्जिद के खिलाफ मार्च में मुहिम चलाई थी।
उन्होंने कहा कि नगर निगम ने कमेटी का गठन किया है। हम कमेटी की रिपोर्ट तक इंतजार करेंगे। इसके बाद अगर प्रशासन ने कोई उचित कार्रवाई अमल में नहीं लाई तो आंदोलन तेज होगा।
हालांकि, मस्जिद को लेकर मामला पहले से ही नगर निगम आयुक्त कोर्ट में चल रहा है। इसके चलते मस्जिद में निर्माण कार्य पर स्टे लगाया हुआ है।
मामले को लेकर मंगलवार को सुनवाई हुई। वहीं, नगर निगम मंडी के कमिश्नर एचएस राणा का कहना है कि शहर में अवैध निर्माण पर नोटिस जारी कर कानून के अनुसार कार्रवाई कर रहे हैं।
मस्जिद में कुछ कमियों को लेकर शिकायतें मिली हैं। इसके लिए एक सब कमेटी का गठन किया है। कमेटी मौके पर जाकर देखेगी कि निर्माण कार्य जारी तो नहीं है।
कमेटी 12 सितंबर से पहले रिपोर्ट देगी। इसके बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।