धर्मशाला SDM ऑफिस में उर्दू अनुवादक को मिलेगा बैठने का स्थान-करें आवेदन
ewn24news choice of himachal 27 Jul,2023 12:21 am
कमरा नंबर 615 में जमा करवाएं आवेदन
धर्मशाला। आम जन की सहूलियत के लिए एसडीएम कार्यालय धर्मशाला में उर्दू अनुवादक को बैठने के लिए स्थान उपलब्ध करवाया जाएगा। एसडीएम धर्मशाला धर्मेश रमोत्रा ने बताया कि इसके लिए इच्छुक उम्मीदवार 16 अगस्त, 2023 शाम 4 बजे तक अपना आवेदन एसडीएम धर्मशाला कार्यालय के कमरा नंबर 615 में अपनी योग्यता प्रमाण सहित जमा करवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि उर्दू अनुवादक उर्दू पढ़ने, लिखने और अनुवाद में पूर्णतः निपुण होना चाहिए।
उन्होंने बताया कि उर्दू अनुवादक को परिसर में बैठने के लिए प्रदान की जाने वाली जगह का किराया 500 रुपये प्रति माह निर्धारित किया गया है, जिसका वहन अनुवादक को स्वयं करना होगा। उन्होंने बताया कि अनुवादक द्वारा उर्दू का अनुवाद करने और सत्यापित एक प्रतिलिपि के लिए 50 रुपये शुल्क निर्धारित किया गया है, जिसे अनुवादक सीधे अनुवाद करवाने वाले व्यक्ति से लेगा।