नादौन। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के गृह विधानसभा क्षेत्र में ड्रोन देखे जाने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि ड्रोन मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के घर के काफी पास देखे गए।
नादौन विधानसभा क्षेत्र के सेरा, गौना व नादौन में आसमान में काफी ऊंचाई पर ड्रोन उड़ते दिखे। प्रत्यक्षदर्शियों का दावा है कि ड्रोन पठानकोट की तरफ से आ रहे थे। पुलिस जांच में जुटी है। सेना को भी सूचित किया गया है।
ऐसे भी क्यास लगाए जा रहे हैं कि यह शादी समारोह के दौरान छोड़े गुब्बारे भी हो सकते हैं। हालांकि, पूरी सच्चाई जांच के बाद पता चल पाएगी।
करौर पंचायत के पूर्व उप प्रधान संजीव कुमार और मुख्यमंत्री की गृह पंचायत अमलेहड़ की प्रधान सोनिया ठाकुर ने बताया कि पहले यह ड्रोन सेरा गांव के ऊपर उड़ते हुए देखे गए। जिनमें से एक गौना की ओर, एक माझयार की ओर और एक कोहला गांव की ओर बहुत तेज गति से जाता हुआ देखा गया।
थाना प्रभारी नादौन निर्मल सिंह ने बताया कि पुलिस टीम को तुरंत मौका पर भेजा गया है तथा मामले की जांच आरंभ कर दी गई है। एसपी हमीरपुर भगत सिंह ठाकुर ने कहा कि डीएसपी और स्थानीय थाना प्रभारी टीम के साथ मौके पर भेजे गए हैं। मामले में जांच की जा रही है।