देहरा। पुलिस जिला देहरा की पुलिस चौकी रानीताल के तहत बालू ग्लोआ में खेत में एक संदिग्ध वस्तु मिली है। सूचना मिलने पर पुलिस ने इस संदिग्ध वस्तु को सीज कर कब्जे में ले लिया। साथ ही आर्मी को सूचना दे दी है। जांच के बाद पता चल पाएगा कि संदिग्ध वस्तु क्या है।
बता दें कि मंगलवार सुबह बालू ग्लोआ में खेत गए लोगों ने इस संदिग्ध वस्तु को वहां पड़े देखा। लोगों ने इसकी सूचना रानीताल पुलिस चौकी में दी। चौकी से मौके पर पहुंची टीम ने संदिग्ध वस्तु को कब्जे में ले लिया।
एसपी पुलिस जिला देहरा मयंक चौधरी ने बताया कि पुलिस को बालू ग्लोआ पंचायत में खेतों में एक संदिग्ध पड़ी वस्तु होने की सूचना मिली थी। इस पर पुलिस ने त्वरित कारवाई करते हुए मौके पर पहुंचकर उस संदिग्ध वस्तु को सीज कर अपने कब्जे में ले लिया। योल कैंट आर्मी को सूचित कर दिया है। देखने में यह वस्तु किसी एयरक्राफ्ट का टुकड़ा प्रतीत हो रहा है। जांच के बाद संदिग्ध वस्तु क्या है यह बात साफ हो पाएगी।