शिमला। हिमाचल प्रदेश में इस माह 13 मई, 2025 तक सामान्य से 18 फीसदी अधिक बारिश हुई है। सिरमौर में सबसे अधिक 291, सोलन में 216, बिलासपुर में 208, हमीरपुर में 157, मंडी में 69, कांगड़ा में 66, शिमला में 62, ऊना में 37 और चंबा में 19 फीसदी अधिक मेघ बरसे हैं। किन्नौर में 81, लाहौल स्पीति में 36 और कुल्लू में 35 फीसदी कम बारिश हुई है।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की 17 मई, 2025 तक की अपडेट के अनुसार 14, 15 और 16 मई को मैदानी क्षेत्रों में मौसम साफ रहने का अनुमान है। 14 और 15 मई को मध्य पर्वतीय क्षेत्रों में भी मौसम साफ रहने की संभावना जताई है। 14 और 15 को उच्च पर्वतीय तो 16 मई को मध्य और उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में मौसम बिगड़ सकता है।
कुछ स्थानों पर हल्की बारिश की संभावना है। 17, 18 और 19 मई को पूरे हिमाचल में मौसम खराब रहने का अनुमान है। अलग-अलग स्थानों पर गल्की बारिश हो सकती है। अपडेट के अनुसार 14, 15, 16 और 17 मई को चंबा, कांगड़ा, किन्नौर, कुल्लू, लाहौल स्पीति में हल्की बारिश हो सकती है। 17 मई को शिमला को सिरमौर में भी हल्की बारिश की संभावना है। बाकी जगह मौसम शुष्क रहने का अनुमान है।
तापमान की बात करें तो सोमवार को ऊना का सबसे अधिक अधिकतम तापमान 38.8 डिग्री दर्ज किया गया है। पिछले 24 घंटे में जुब्बलस नारकंडा, सियोबाग, पंडोह, सलूणी, रामपुर, भरमौर, चंबा और डलहौजी में बारिश रिकॉर्ड की गई है। कांगड़ा और पालमपुर में आंधी तूफान चला है।