ऋषि महाजन/नूरपुर। विधानसभा क्षेत्र नूरपुर की पंचायत चिनवां में बड़ा हादसा हुआ है। यहां खेतों के ऊपर से गुजर रही बिजली की तारें अचानक टूटकर नीचे गिर गईं।
इससे खेत में खड़ी गेहूं की फसल में आग लग गई। आग इतनी तेज थी कि कुछ ही मिनटों में पूरी फसल जलकर राख हो गई।
वार्ड नंबर 4 चिनवां निवासी दरेन्द्र सिंह ने बताया कि उनके खेत में तीन से चार कनाल भूमि पर गेहूं की फसल पूरी तरह पक चुकी थी।
बिजली की तारों से निकली चिंगारियों से फसल में आग लग गई। इसके साथ ही छह कनाल भूमि पर लगाए गए फलदार पौधे भी जल गए। उन्होंने कहा कि आग से उन्हें भारी नुकसान हुआ है।
स्थानीय लोगों ने मिलकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। दरेन्द्र सिंह ने प्रशासन से उचित मुआवजे की मांग की है। उन्होंने कहा कि उनकी मेहनत से तैयार की गई फसल और बगीचा दोनों आग की भेंट चढ़ गए।
नूरपुर के एसडीएम गुरसिमर सिंह ने बताया कि बिजली विभाग और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम को मौके पर भेजा गया है। टीम नुकसान का आंकलन कर रिपोर्ट तैयार करेगी। इसके बाद पीड़ित परिवार को राहत प्रदान की जाएगी।