सुजानपुर। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह के गृह जिला हमीरपुर में सरकारी राशन डिपो से खरीदी दाल के पैकेट में चूहा मिलने की खबर से हड़कंप मच गया है।
सुजानपुर उपमंडल की चमियाना पंचायत में गांव झूलाणी में एक महिला के चने की दाल के पैकेट में मरा हुआ चूहा मिला। हैरानी की बात ये है कि पैकेट बंद था और ये उचित मूल्य की दुकान यानी सरकारी राशन डिपो से लिया गया था।
जानकारी के अनुसार, स्थानीय महिला पिंकी देवी ने बताया कि जब वह खाना बनाने के लिए डिपो से लाई गई दाल का पैकेट खोल रही थी तभी उसमें एक मरा हुआ चूहा पाया गया।
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें अन्य महिलाएं भी नजर आ रही हैं और सरकारी राशन की गुणवत्ता को लेकर रोष जता रही हैं।
कुछ महिलाओं ने बताया कि उन्होंने जब दाल के कुछ दाने चखे तो उन्हें उल्टियां हुईं। पीड़ितों ने आरोप लगाया कि यह दाल पिछले महीने सरकारी डिपो से खरीदी गई थी।
महिलाओं ने राज्य सरकार से मांग की है कि राशन की गुणवत्ता की जांच कराई जाए और दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाए, ताकि आम जनता के स्वास्थ्य से खिलवाड़ न हो।
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन ने भी संज्ञान लिया है। हिमाचल प्रदेश राज्य नागरिक आपूर्ति निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक संजीव शर्मा अन्य अधिकारियों के साथ मंगलवार सुबह शिकायतकर्ता महिला के घर पहुंचे।
संजीव शर्मा ने बताया कि शिकायतकर्ता महिला से वस्तुस्थिति की जानकारी लेने के बाद उसके बयान भी दर्ज किए गए हैं। क्षेत्रीय प्रबंधक ने बताया कि इस प्रकरण की पूरी रिपोर्ट निगम के मुख्यालय को प्रेषित कर दी गई है तथा इस संबंध में एनसीसीएफ दिल्ली से जवाब-तलबी करने तथा उचित कार्रवाई करने की संस्तुति की गई है, ताकि खाद्य वस्तुओं की गुणवत्ता को लेकर किसी भी तरह की कोताही न हो।