हिमाचल की बेटी सुमन कुमारी ने रचा इतिहास : BSF की पहली महिला स्नाइपर बनीं
ewn24news choice of himachal 04 Mar,2024 3:30 pm
मंडी जिला की तुंगल घाटी के कुटल गांव की हैं रहने वाली
मंडी। तेज हवाओं में उड़ते हैं जो उन परिंदों के पर नहीं हौसले मजबूत होते हैं। कुछ ऐसे ही मजबूत हौसले हैं हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला की बेटी सुमन के जिन्होंने इतिहास रच दिया है।
मंडी जिला की तुंगल घाटी के छोटे से गांव कुटल की रहने वाली सुमन कुमारी ने बीएसएफ (BSF) की पहली महिला स्नाइपर बनी हैं। सुमन ने बीएसएफ स्नाइपर कोर्स में इंस्ट्रक्टर ग्रेड हासिल कर हिमाचल का नाम रोशन किया है।
सीमा सुरक्षा बल के इंदौर स्थित सेंट्रल स्कूल ऑफ वेपंस एंड टैक्टिक्स (CSWT) में 8 हफ्तों के कठिन प्रशिक्षण में अच्छा रैंक लेकर सब इंस्पेक्टर सुमन ने इस मुकाम को हासिल करने में सफलता प्राप्त की है।
56 पुरुष प्रशिक्षुओं के बीच अकेली महिला सुमन कुमारी ने प्रशिक्षण लेकर ये साबित कर दिया है कि महिलाएं ठान लें तो क्या नहीं कर सकतीं।
प्रशिक्षित स्नाइपर को दुर्गम परिस्थितियों में अपनी पहचान छुपाकर कार्रवाई करने की विशेष रूप से प्रशिक्षण दिया जाता है। ये स्नाइपर तीन किलोमीटर से भी ज्यादा दूरी से दुश्मन पर अचूक निशाना लगाने में सक्षम होते हैं।