ऋषि महाजन/नूरपुर। जिला पुलिस नूरपुर को नशे के खिलाफ अभियान में बड़ी सफलता मिली है। PIT ND&PS के अधीन सातवें मामले में सरकार की मंजूरी के बाद एक महिला तस्कर को निरुद्ध (नजरबंद) किया गया है।
जानकारी के अनुसार, थाना इंदौरा के मीलवा में 7 मार्च, 2024 को पुलिस ने कार्रवाई की थी। वीरो देवी पत्नी कंस राज निवासी टमोटा, तहसील इंदौरा को गिरफ्तार किया गया था। उसके कब्जे से 10.09 ग्राम हेरोइन/चिट्टा बरामद हुआ था। इस पर थाना इन्दौरा में मामला दर्ज किया गया। अभियोग संख्या 37/2024, दिनांक 07.03.2024, धारा 21 एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज हुआ।
जांच में सामने आया कि वीरो देवी पहले भी कई बार एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार हो चुकी है। उसके पास से कई बार हेरोइन/चिट्टा बरामद हुआ। इसके बावजूद उसने नशे का अवैध कारोबार बंद नहीं किया। वह नशे के व्यापार की आदतन अपराधी बन चुकी है। पुलिस ने उसके खिलाफ दर्ज पुराने मामलों की भी जांच की। इसके बाद जिला पुलिस नूरपुर ने सरकार की मंजूरी के बाद एक महिला तस्कर को निरुद्ध (नजरबंद) कर दिया है।
पहला मामला 9 फरवरी 2019 को एफआईआर नंबर 16/19 में दर्ज हुआ था। इसमें 4.18 ग्राम चिट्टा मिला था। दूसरा मामला 18 जनवरी 2020 को एफआईआर नंबर 19/20 में दर्ज हुआ, जिसमें 2.57 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। तीसरा मामला 26 फरवरी 2020 को एफआईआर नंबर 33/20 में दर्ज हुआ, जिसमें 6.68 ग्राम चिट्टा मिला। चौथा मामला 1 दिसंबर 2021 को एफआईआर नंबर 198/21 में दर्ज हुआ, जिसमें 9.26 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ।
अब सातवें मामले में 10.09 ग्राम चिट्टा के साथ पकड़े जाने के बाद उसे पीआईटी एनडीपीएस एक्ट के तहत जेल भेजा गया है। पुलिस का कहना है कि नशे के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा।