शिमला। हिमाचल प्रदेश में मई माह में अब तक सामान्य से 27 फीसदी अधिक बारिश रिकॉर्ड की गई है। 8 जिलों में सामान्य से अधिक तो चार जिलों में सामान्य से कम मेघ बरसे हैं। बिलासपुर, हमीरपुर, सिरमौर, सोलन में खूब बारिश हुई है।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के पूर्वानुमान के अनुसार 9 मई, 2025 सुबह 9 बजे तक चंबा, कांगड़ा, मंडी, कुल्लू, शिमला और सिरमौर जिलों में अलग-अलग स्थानों पर हल्की बारिश की संभावना है। शिमला शहर में आंशिक रूप से बादल छाए रह सकते हैं।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की 8 मई, 2025 की अपडेट के अनुसार 9, 10 और 11 मार्च को चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी में अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ बारिश, बिजली चमकने व तेज हवा चलने की संभावना को लेकर येलो अलर्ट जारी है। हवा की गति 30 से 40 और 40-50 किलोमीटर से 60 किलोमीटर प्रति घंटा रह सकती है।
शिमला, सोलन, सिरमौर और लाहौल स्पीति में 9 और 10 मई को गरज के साथ बारिश, बिजली चमकने व तेज हवा चलने की संभावना को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। हवा की गति 30 से 40 और 40-50 किलोमीटर से 60 किलोमीटर प्रति घंटा रह सकती है।
किन्नौर जिला में अलग-अलग स्थानों पर 9 मई को 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं। 12 मई को मौसम साफ रहने का अनुमान जताया है।
हिमाचल में 1 मई से 8 मई, 2025 तक सामान्य से 27 फीसदी अधिक बारिश रिकॉर्ड की है। बिलासपुर में 280, हमीरपुर में 308, कांगड़ा में 169, मंडी में 118, शिमला में 72, सिरमौर में 312, सोलन में 369 और ऊना में 113 फीसदी अधिक बारिश हुई है। चंबा में 17, किन्नौर में 71, कुल्लू में 39, लाहौल स्पीति में 40 फीसदी कम मेघ बरसे हैं।