धर्मशाला। बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार का बढ़िया मौका है। सिस इंडिया लिमिटेड शाहतलाई, बिलासपुर द्वारा सिक्योरिटी गार्ड व सिक्योरिटी सुपरवाइजर के 200 पद अधिसूचित किए गए हैं।
क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी अक्षय कुमार ने बताया कि इन पदों के लिए 19 वर्ष से 40 वर्ष के पुरुष उम्मीदवार जोकि दसवीं पास हों आवेदन कर सकते हैं।
सभी इच्छुक आवेदक अपने मूल प्रमाण पत्रों व पासपोर्ट साइज़ फोटोग्राफ के साथ 09 मई 2025 को उप रोज़गार कार्यालय फतेहपुर तथा 13 मई 2025 को उप रोज़गार कार्यालय लंबागांव में सुबह 11 बजे पहुंचकर उक्त कंपनी के समक्ष इंटरव्यू के लिए उपस्थित हो सकते हैं। नगरोटा बगवां, ज्वालामुखी, कांगड़ा और बड़ोह में इंटरव्यू हो चुके हैं।
आवेदक का भार 52 किलोग्राम से 95 किलोग्राम के बीच हो एवं लम्बाई 168 सेंटीमीटर या इससे अधिक हो वे इंटरव्यू में उपस्थित हो सकते हैं। उन्होंने बताया कि कम्पनी द्वारा चयनित उम्मीदवारों को 16 हजार 500 से 22 हजार रुपए प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा।
क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी अक्षय कुमार ने बताया कि उम्मीदवार अपने साथ दो पासपोर्ट साइज फोटो, रिहायशी प्रमाण पत्र, मूल प्रमाण पत्र एवं अपना बायोडाटा की कॉपी व अनुभव प्रमाणपत्र यदि काई हो तो वह भी साथ लेकर आएं।
अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 8558062252 पर भी संपर्क किया जा सकता है। इस इंटरव्यू से सम्बन्धित विवरण विभागीय साईट पर अपलोड कर दिया गया है।
सभी इच्छुक आवेदक इंटरव्यू में भाग लेने से पहले https://eemis.hp.nic.in https://eemis.hp.nic.in पर अपनी ई-मेल या मोबाइल नम्बर से लॉगिन करने के बाद अपने डैशबोर्ड पर दिख रही सिस इंडिया लिमिटेड की रिक्तियों के लिए आवेदन करें। विभागीय साइट पर ऑनलाइन आवेदन के पश्चात ही इंटरव्यू में भाग लिया जा सकता है।