राजगढ़। सिरमौर जिला के गवर्नमेंट डिग्री काॅलेज राजगढ़ में तृतीय वर्ष के छात्रों के लिए फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया गया। इस दौरान दाहन पंचायत के ब्राईला (बथाऊधार) के नरेश पुंडीर के पुत्र ईशान पुंडीर मिस्टर फेयरवेल बने। वहीं, मिस फेयरवेल उन्नति निवासी ग्राम दून देरिया को चुना गया।
अमित पुत्र विक्रम निवासी ग्राम ठोड़ निवाड़ को मिस्टर परफेक्ट और निधि शर्मा निवासी ग्राम जजार राजगढ़ के मिस परफेक्ट चुला गया।