राकेश चंदेल /बिलासपुर। बिलासपुर जिला में मंडी-भराड़ी चौक पर कार में सवार तीन लोगों से चिट्टा बरामद किया है। तीनों मंडी जिला के निवासी हैं। बता दें कि जिला बिलासपुर के नेशनल हाईवे पर स्थित मंडी-भराड़ी चौक पर सदर पुलिस ने नाका लगाया हुआ था।
इस दौरान नाके पर सदर थाना पुलिस की टीम ने शक के आधार पर एक कार नंबर HP87 0913 को रुकवाया। कार में तीन व्यक्ति बैठे हुए थे, जो पुलिस टीम को देख कर घबरा गए।
जब तीनों व्यक्तियों से पुलिस टीम ने पूछताछ की तो उन्होंने अपने नाम मनीष कुमार पुत्र राजेंद्र कुमार तहसील थुनाग जिला मंडी हिमाचल, अंकुश गुप्ता (28) पुत्र मुकेश गुप्ता गांव तांदी तहसील थुनाग जिला मंडी हिमाचल, नितेश गुप्ता (34) साल पुत्र चुनी लाल गांव देहरी पोस्ट ऑफिस चतरोखड़ी तहसील सुंदरनगर जिला मंडी हिमाचल बताया।
पुलिस टीम ने जब कार की तलाशी ली तो उसमें 13.86 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। सदर थाना पुलिस की टीम ने मामला दर्ज कर तीनों व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया।