शिमला। हिमाचल प्रदेश में बारिश और बर्फबारी के लिए तैयार रहें। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने 27 और 28 दिसंबर को प्रदेश में बारिश और बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
इस दौरान चंबा, कांगड़ा, किन्नौर, कुल्लू, लाहौल स्पीति, मंडी और शिमला जिले में बर्फबारी, तो निचले क्षेत्रों में बारिश की संभावना जताई है।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के मौसम वैज्ञानिक शोभित कटियार ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से 27 दिसंबर दोपहर बाद से प्रदेश में बारिश ओर बर्फबारी का दौर शुरू हो जाएगा।
28 दिसंबर को ऊपरी इलाकों में भारी हिमपात होने की आशंका है, जबकि मध्यम और कम ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी के साथ बारिश होगी।
इसके लिए विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। उन्होंने बताया कि बर्फबारी और बारिश का सिलसिला 29 दिसंबर तक जारी रहेगा। इस दौरान तापमान में भी कमी दर्ज की जाएगी।