हिमाचल में सुबह-सवेरे डोली धरती, इन जिलों में महसूस किए भूकंप के झटके
ewn24news choice of himachal 05 Mar,2024 4:15 pm
रिक्टर स्केल पर 3.2 आंकी गई तीव्रता
मंडी। हिमाचल प्रदेश में मंगलवार सुबह धरती डोली। मंडी जिला के किओली थुनाग में मंगलवार सुबह करीब 6:56 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी (NCS) के अनुसार, रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.2 आंकी गई है।
भूकंप का केंद्र जमीन के अंदर पांच किलोमीटर की गहराई पर था। झटके महसूस होते ही कुछ लोग घरों से बाहर की तरफ भागे। हालांकि, किसी तरह के जानी नुकसान की सूचना नहीं है।
मंडी के साथ-साथ बिलासपुर और कुल्लू जिला में भी हल्के झटके महसूस किए गए।