मुख्यमंत्री सुक्खू कल बनखंडी चिड़ियाघर का रखेंगे नींव पत्थर, दौरे का शेड्यूल जारी
ewn24news choice of himachal 05 Mar,2024 3:56 pm
सुबह शिमला से हमीरपुर के लिए निकलेंगे
शिमला। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू कल यानी 6 मार्च को कांगड़ा जिला के बनखंडी में चिड़ियाघर का नींव पत्थर रखेंगे। जारी टूअर प्रोग्राम के अनुसार मुख्यमंत्री 6 मार्च को सुबह करीब 10 बजे शिमला से एनआईटी हेलीपैड हमीरपुर के लिए रवाना होंगे। करीब 10 बजकर 35 मिनट पर बस स्टैंड साइट पक्का भरो हमीरपुर पहुंचेंगे।
यहां पर वह हमीरपुर बस स्टैंड का नींव पत्थर रखने सहित अन्य शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। एनआईटी हेलीपैड हमीरपुर से हेलीकॉप्टर में करीब 11 बजकर 25 मिनट पर हरिपुर ग्राउंड (देहरा) के लिए निकलेंगे।
हरिपुर ग्राउंड में उतरने के बाद सड़क मार्ग से चिड़ियाघर साइट तत्ताहन कलां जाकर करीब 11 बजकर 50 मिनट पर जूलॉजिकल पार्क (चिड़ियाघर) का नींव पत्थर रखेंगे।
यहां से माता बगलामुखी मंदिर बनखंडी पार्किंग जाएंगे। करीब 12 बजकर 10 मिनट पर विभिन्न नींव पत्थर रखेंगे और जनता को संबोधित करेंगे। माता बगलामुखी मंदिर से हरिपुर ग्राउंड के लिए निकलेंगे। हरिपुर ग्राउंड से करीब दोपहर 1 बजकर 15 मिनट पर हेलीकॉप्टर से मस्सल ग्राउंट नगरोटा बगवां के लिए रवाना होंगे।
मस्सल ग्राउंड से करीब 1 बजकर 40 मिनट पर एग्जीक्यूटिव इंजीनियर पीडब्ल्यूडी ऑफिस नगरोटा बगवां पहुंचेंगे। यहां पर एक कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद 2 बजकर 15 मिनट पर गांधी ग्राउंड नगरोटा बगवां पहुंचेंगे। यहां पर पब्लिक रैली की अध्यक्षता करेंगे।
साथ ही विभिन्न योजनाओं को नींव पत्थर और लोकार्पण करेंगे। साथ ही नगरोटा बगवां क्षेत्र के महिला मंडलों को 11 हजार रुपए की राशि वितरित करेंगे। दोपहर बाद करीब 3 बजकर 40 मिनट पर मसल ग्राउंड से शिमला के लिए रवाना होंगे। उनका शाम करीब 4 बजकर 35 मिनट पर शिमला पहुंचने का प्रोग्राम है।