गोहर। मंडी जिला के उपमंडल गोहर के धंग्यारा गलु के पास सोमवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हुआ। हादसे में बाइक और गाड़ी के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई।
हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक की पहचान रवि कुमार (20) पुत्र मुरारी लाल, निवासी मठयाना के रूप में हुई है।
युवक अपने किसी कार्य के चलते घर से सुंदरनगर जा रहा था। जैसे ही वे धंग्यारा गलु के पास पहुंचे आगे से आ रही वैगन आर गाड़ी के साथ जबरदस्त टक्कर हो गई। हादसे में युवक बाइक सहित गाड़ी के नीचे घुस गया। जब तक गाड़ी के नीचे से बाहर निकाल पाते तब तक युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
हादसे का पता लगते ही आसपास के लोग पहुंचे और दूसरे गंभीर युवक को प्राथमिक उपचार के लिए ले गए। हादसे की सूचना मिलते ही गोहर पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची, जहां युवक के शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
थाना प्रभारी देवराज ने बताया पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। जांच के बाद ही हादसे के कारणों का पता चल पाएगा।
पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है और ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने घटना की पुष्टि की है।