जुब्बल कोटखाई में कुर्सी पर बांधकर अस्पताल पहुंचाई गर्भवती, वीडियो वायरल
ewn24news choice of himachal 13 Feb,2023 2:56 pm
शिमला। जुब्बल कोटखाई से MLA व शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर के विस क्षेत्र में भी लोग सड़क सुविधा से वंचित हैं। यहां पर एक गर्भवती महिला को कुर्सी पर बांधकर अस्पताल पहुंचाने का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि गांव के कुछ लोगों ने महिला को कुर्सी पर बांधकर लगभग तीन किलोमीटर तक मुख्य सड़क तक पहुंचाया।
दरअसल, जुब्बल-कोटखाई विस क्षेत्र की कुड्डू पंचायत के नडाल गांव के लोगों के लिए सड़क सुविधा नहीं हैं। हालत यह है कि गांव में किसी के बीमार होने और गर्भवती महिला को अस्पताल पहुंचाने के लिए पालकी पर उठाकर पहले मुख्य सड़क तक पहुंचाना पड़ता है। बीते शनिवार को भी गांव की एक गर्भवती महिला को आपातकाल में अस्पताल पहुंचाने के लिए ग्रामीणों को भारी मशक्कत करनी पड़ी।
इसके लिए ग्रामीणों ने गर्भवती महिला को कुर्सी पर बांधने के बाद कंधे पर उठाकर सड़क तक पहुंचाया। इसके लिए उन्हें करीब 3 किलोमीटर का पैदल सफर तय करना पड़ा। इसके बाद महिला को मुख्य मार्ग से अस्पताल पहुंचाया गया।
सड़क की सुविधा को लेकर लोग प्रशासन और सरकार से कई बार गुहार लगा चुके हैं, लेकिन आज तक उनकी मांग पूरी नहीं हो पाई है। इसको लेकर लोगों में भारी रोष है। जानकारी के मुताबिक नडाल गांव में करीब 30 घरों की बस्ती है। सड़क सुविधा नहीं होने के कारण यहां के लोगों को अपने घरों तक पहुंचने के लिए कई घंटे तक का पैदल सफर तय करना पड़ रहा है।
जिला परिषद सदस्य सरस्वती नगर कुशल मुंगटा का कहना है कि हम सड़क बनाने के लिए तैयार हैं। जंगल होने के कारण सड़क बनाने में दिक्कत आ रही हैं। लोगों की मदद से जल्द सड़क बना दी जाएगी।