Breaking News

  • उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री की पुत्री डॉ. आस्था अग्निहोत्री एवं सचिन शर्मा का ‘आशीर्वादोत्सव’
  • बिलासपुर : सुमन चड्ढा ने बढ़ाया मान-शॉटपुट, डिस्कस थ्रो व 100 मीटर दौड़ में जीता स्वर्ण पदक
  • धमेटा के समकड़ में फंदे से झूलती मिली विवाहिता, साढ़े तीन साल पहले की थी लव मैरिज
  • हमीरपुर हैवानियत मामला : ग्रामीणों का फूटा गुस्सा, देह रखकर शिमला-मटौर एनएच किया जाम
  • हमीरपुर : हैवानियत की भेंट चढ़ी रंजना, दिव्यांग बेटे के सिर से उठा मां का साया
  • ज्वालामुखी : मिट्ठू टेंट हाउस गोदाम में भीषण अग्निकांड, डेढ़ करोड़ रुपए का नुकसान
  • NSIC मंडी में निशुल्क कौशल विकास प्रशिक्षण पाठ्यक्रमों में एडमिशन शुरू
  • आर्य मर्यादाओं के अग्रदूत विपन महाजन को दिल्ली में मिला अंतरराष्ट्रीय सम्मान
  • विदेशों में नर्सों को रोजगार दिलाने के लिए सरकार ने शुरू किया ओवरसीज रोजगार प्रोजेक्ट
  • नादौन : सीएम सुक्खू मंझेली और कड़साई में ने बांटी सौगात, सुनीं जनसमस्याएं

कांगड़ा: बैंक खातों में अवैध लेन देन केस में अब तक 11 गिरफ्तार, मुख्य सरगना फरार

ewn24 news choice of himachal 22 Jun,2023 10:45 pm

    हिमाचल, पंजाब, यूपी और उत्तराखंड से धरे

    कांगड़ा। जिला कांगड़ा में इन पिछले काफी समय से लोगों के बैंक खाते खुलवाकर खाताधारकों को बिना बताए उनके अकाउंट से करोड़ों रुपए के अवैध लेनदेन के मामले सामने आ रहे हैं। इसे लेकर पुलिस थाना धर्मशाला में केस भी दर्ज किया गया था। मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। प्रभारी थाना धर्मशाला सुरेन्द्र कुमार व उनकी टीम ने अब तक 11 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें से दो लोग हिमाचल प्रदेश के बैजनाथ और पपरोला से हैं, जबकि पंजाब के मोहाली, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के 9 लोग हैं। आरोपियों से पुलिस ने अब तक 13 लैपटॉप, 38 मोबाइल, 34 डेबिट-क्रेडिट कार्ड और 33 सिम कार्ड के अलावा अन्य सामान बरामद किया है। पुलिस अधीक्षक कांगड़ा शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि अभी मुख्य सरगना समेत और भी गिरफ्तारियां हो सकती हैं। जिनके खाते से और जिन बैंकों से लेनदेन हुआ है, उन्हें भी जांच के दायरे में लिया जाएगा। अभी इस लेनदेन को ऑनलाइन सट्टा और गेमों में लगाए जाने के तथ्य सामने आए हैं। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि एसएचओ सुरेंद्र कुमार की अगवाई में गठित टीम ने मोहाली के चार फ्लैटों में दबिश दी थी, जिनमें से दो फ्लैट से 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर वहां पर से संदिग्ध सामान जब्त किया है। जब्त मोबाइल, लैपटॉप और हार्ड डिस्क से डाटा की जांच होगी। कुछ डाटा रिकवर करना पड़ेगा। अभी तक यह बैंक खाते धर्मशाला, बैजनाथ और मोहाली के पतों से जारी हुए पाए गए हैं, जबकि इसके तार अन्य क्षेत्रों से भी जुड़े हो सकते हैं। एसपी ने बताया कि आरोपियों के नामों का खुलासा नहीं किया जा सकता, क्योंकि मुख्य सरगना समेत अभी और गिरफ्तारियां होंगी। दरअसल, चंबा निवासी एक युवक ने पुलिस थाना धर्मशाला में शिकायत दर्ज करवाई थी कि उन्होंने अपने एक दोस्त के माध्यम से केनरा बैंक में खाता खुलवाया था। इस दौरान उसे बैंक डिटेल नहीं दी गई थी। बाद में जब उसने बैंक डिटेल निकलवाई तो उसमें 65 लाख रुपए का लेनदेन हुआ पाया गया। इसके बाद उसने धर्मशाला थाने में मामला दर्ज करवाया था। मामला दर्ज करने के बाद पुलिस ने बैजनाथ और पपरोला निवासी दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था। ऐसे ही अन्य खाताधारकों के खातों से आरोपियों ने उन्हें बिना बताए लेनदेन किया है।   कांगड़ा पुलिस ने लोगों से अपील की है कि किसी भी व्यक्ति से अपना OTP साझा नहीं करें और न ही किसी और से अपनी KYC की Verification करवाएं।

Himachal Latest

Live video

Jobs/Career

Trending News

  • Crime

  • Accident

  • Politics

  • Education

  • Exam

  • Weather