वन मित्र भर्ती : स्पीति वाइल्ड लाइफ डिवीजन में फोन नंबर जारी, करें संपर्क
ewn24news choice of himachal 03 Dec,2023 4:38 am
काजा। हिमाचल में वन मित्र भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। लाहौल स्पीति के स्पीति वाइल्ड लाइफ डिवीजन की 4 रेंज की 23 बीट में वन मित्र रखे जाने हैं। इन पदों के लिए 15 जनवरी तक आवेदन किए जा सकते हैं।
स्पीति वाइल्ड लाइफ डिवीजन के अभ्यर्थियों के लिए जानकारी के लिए अधिकारियों के फोन नंबर जारी किए हैं। इन नंबर पर अभ्यर्थी जानकारी ले सकते हैं। इसके साथ ही आवेदन के साथ लगाए जाने वाले जरूरी दस्तावेजों की जानकारी भी दी है। इसके अलावा शैक्षणिक व अन्य योग्यता तथा आयु की भी जानकारी दी है। यह जानकारी डीएफओ स्पीति वाइल्ड लाइफ डिवीजन काजा ने दी है।