ऊना। हिमाचल के ऊना जिला के बंगाणा उपमंडल के तहत ट्रक और बाइक की टक्कर में दो युवकों की मौत हो गई है। हादसा ऊना-हमीरपुर नेशनल हाईवे पर कोटला सत्संग भवन के पास हुआ है।
बता दें कि ट्रक (एचपी 67 ए 6631 ) बंगाणा से लठियाणी की तरफ जा रहा था। संजीव कुमार गांव पुंदड़ डाकघर दैण तहसील बड़सर जिला हमीरपुर ट्रक चला रहा था। बाइक (एचपी 22 सी 0335) पर सवार होकर दो युवक दानिश राणा और सागर बंगाणा की तरफ जा रहे थे।
कोटला सत्संग भवन के पास ट्रक और बाइक की जोरदार टक्कर हो गई। बाइक सवार ट्रक के नीचे आ गए, जिसे कड़ी मशक्कत के बाद निकाला गया। दोनों की मौत हो गई थी।
मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव कब्जे में ले लिए। पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। शवों को पोस्टमार्टम के लिए ऊना भेजा गया।