लाहौल-स्पीति जिला में सोमवार से बंद रहेंगे ये तीन सड़क मार्ग, पढ़ें खबर
ewn24news choice of himachal 20 Nov,2023 4:54 am
काजा। लाहौल-स्पीति जिला में सोमवार से तीन सड़क मार्ग बंद रहने वाले हैं। दारचा से सरचू, ग्रांफू-लोसर और दारचा-शिंकुला सड़क पर सोमवार से वाहनों की आवाजाही बंद होगी। ये सड़कें गर्मियों तक वाहनों के लिए बंद रहेंगी।
लाहौल-स्पीति प्रशासन ने तीन दिन पहले ही सड़कों पर वाहनों की आवाजाही बंद करने के आदेश जारी किए थे। सोमवार से वाहनों की आवाजाही पूर्ण रूप से थम जाएगी।
बता दें कि पहाड़ों पर ठंड बढ़ने के साथ ही कुंजुम दर्रा, बारालाचा और शिंकुला दर्रे में सड़क पर बर्फ जमना शुरू हो गई है ऐसे में इन मार्गों पर सफर करना जोखिम भरा हो गया है।
डीसी राहुल कुमार ने बताया कि तीनों सड़कें 20 नवंबर से 2024 तक बंद रहेंगी। प्रशासन ने पर्यटकों समेत आम लोगों से सड़कों पर आवाजाही न करने की अपील की है। सड़क खुलने को लेकर जिला प्रशासन द्वारा जानकारी दी जाएगी।