सिरमौर : पत्थर की चपेट में आए युवक, एक की गई जान, दो घायल
ewn24news choice of himachal 05 May,2024 11:52 pm
नाहन-जमटा-महीपुर सड़क पर हुआ हादसा
नाहन। सिरमौर जिला में नाहन-जमटा-महीपुर सड़क पर गुजर रहे युवक पत्थर की चपेट में आ गए। काटल के समीप हुए इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हुए हैं। घायलों का उपचार मेडिकल कॉलेज नाहन में चल रहा है।
मृतक की पहचान रामचंद्र (20) पुत्र रूप सिंह निवासी कमलाड़, तहसील ददाहू के रूप में हुई है।
जगदीप चौहान (37) पुत्र शेर सिंह निवासी काटल, डाकघर नेहली धीड़ा, तहसील नाहन और दीपांशु शर्मा (21) पुत्र रोशन लाल निवासी उन्नर, जामन की सैर, तहसील पच्छाद घायल हुए हैं। नाहन अस्पताल में घायल उपचाराधीन हैं।
हादसे में रामचंद्र की मौके पर ही मौत हो गई जबकि अन्य दो घायलों को नाहन अस्पताल पहुंचाया गया। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की।
एसपी सिरमौर रमन कुमार मीणा ने घटना की पुष्टि की है। पुलिस ने घायलों के बयान ले लिए हैं। पुलिस मामला दर्ज कर आगामी जांच में जुट गई है।