शिमला। जिला शिमला के सुन्नी में रविवार सुबह दर्दनाक हादसा हुआ है। गलू दाड़गी में एक कार भूस्खलन की चपेट में आ गई। हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई वहीं दो लोगों को चोटें आई हैं। घायलों का इलाज  सिविल अस्पताल धामी में चल रहा है।
जानकारी के अनुसार, करीब 11:00 बजे दिन मांदरी से चनावग मार्ग पर गलू दाड़गी में अचानक भूस्खलन हुआ जिसकी चपेट में वहां से गुजर रही एक कार (नंबर एचपी 21A 5022) आ गई। यह कार दाड़गी से गांव जम्मू की ओर जा रही थी।
इस कार में चालक विकास (43) निवासी गांव जम्मू और नितेश कुमार (30) निवासी गांव जम्मू और लेखराज (37) निवासी गांव जम्मू, डाकघर चनावग तहसील व थाना सुन्नी जिला शिमला बैठे थे।
इस घटना में लेखराज की मौके पर ही मौत हो गई जबकि विकास व नितेश कुमार को चोटें आई हैं। घायलों को इलाज के लिए तुरंत सिविल अस्पताल धामी भेजा गया है। इस घटना में कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है।
मृतक लेखराज के शव की पंचनामा कार्रवाई मौके पर पूरी करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल सुन्नी लाया गया है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार के लिए परिजनों के हवाले किया जाएगा। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।